भोपाल पुलिस ने आज छिंदवाड़ा के दिव्यांशु पवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दिव्यांशु, छत्तीसगढ़ वालों की एक टीम के साथ मिलकर ऑनलाइन क्राइम कर रहा था। इस दौरान बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी ट्रांजैक्शन हुआ है।
भोपाल की मिनाल रेजिडेंसी से चल रहा था करोड़ों का काला कारोबार
गिरफ्तारी की कार्रवाई भोपाल की अयोध्या नगर थाना पुलिस द्वारा की गई है। टोटल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 40 मोबाइल फोन, 80 सिम कार्ड, 177 एटीएम कार्ड और पांच लैपटॉप बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 02 कार, 3.54 लाख रुपये नगदी सहित लगभग 50 लाख रुपये का मसरुका जब्त किए गए हैं। ऑनलाइन क्रीम के लिए इंस्टाग्राम और टेलीग्राम का उपयोग करते थे। इनके द्वारा ऑपरेट किए जा रहे 177 बैंक अकाउंट भी फ्रिज किए गए हैं जिनमें 15 लाख रुपए मिले हैं। ब्लैक मनी ट्रांजैक्शन कितने बड़े पैमाने पर था, इसका अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि इन लोगों के पास में नोट गिनने वाली मशीन भी मिली है। पुलिस ने बताया कि यह सब कुछ मिनाल रेजीडेंसी में चल रहा था। यहां पर अपनी कार पार्क करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाता था ताकि यदि कोई छानबीन कर तो पुलिस को रियल लोकेशन ना मिल पाए।
RRG Township Bhojpur में क्रिमिनल्स का कंट्रोल रूम था
भोपाल पुलिस द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भोजपुर रोड स्थित आरआरजी टाउनशिप मल्टी में रेसिडेंसियल फ्लेट में इन लोगों का कंट्रोल रूम था। जब पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो यहीं से सारा माल मिला है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अप.क्र. 415/25 धारा 4क सट्टा एक्ट, 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को इनके पास से एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें सिर्फ एक दिन का डेढ़ करोड़ रुपए का हिसाब था।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
01. अरुण वर्मा पिता खिलेश्वर राव वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम कुशमी थाना पलारी जिला बालोदा बाजार छत्तीसगढ़
02. डिगेश्वर प्रसाद वर्मा पुत्र राम प्यारे वर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम खैरी थाना bhatapara जिला बालोदा बाजार छत्तीसगढ़
03. दिव्यांशु पवार पुत्र कैलाश पवार उम्र 26 वर्ष, चंदनगाव छिंदवाड़ा
04. गोपी मणिकपुरी पुत्र रघुनाथ दास मणिकपुरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम तिल्ला वार्ड नंबर 3 थाना तिल्ला जिला रायपुर
05. अंकित दास पिता सोहन दास उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 07 रावल मार्केट अमलई जिला शहडोल
06. तरुण वर्मा पिता परशुराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम तुलसी नेवरा थाना तिल्ला जिला रायपुर छत्तीसगढ़
07. सुनील वर्मा पुत्र लेखराम वर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम पलारी बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 13 थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़।