Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
बिजनेस, अपॉर्चुनिटी और इन्वेस्टमेंट से ज्यादा Inner Courage की बात है। जिसके अंदर साहस होता है, वह बिजनेस करता है। एक बाइक और मोबाइल फोन सबके पास होता है लेकिन इस प्रॉपर्टी के साथ लोग सिर्फ नौकरी करते हैं। जबकि कुछ लोग नौकरी वाले कामों को भी अपना बिजनेस बना लेते। महीने का ₹50000 तो बड़ी आसानी से कमा लेते हैं।
Best business opportunity ideas for beginners
दवाइयों की जरूरत सबको पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति घर में अकेला होता है और उसकी तबीयत खराब हो जाती है। उसके पास डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन है। उसे दवाई चाहिए परंतु बाजार तक नहीं जा सकता। कई सारे युवा घर से बाहर नौकरी कर रहे हैं। शहर में है, लेकिन ऑफिस में है। अपने माता-पिता के लिए दवाई भेजना है, इस प्रकार के कई सारे कारण है। हर घर में दवाई खरीद कर लाने वाला हर समय उपलब्ध नहीं होता, और दवाइयां ऐसी चीज भी नहीं है कि, किसी से भी कह दिया जाए। भरोसा होना चाहिए, कहीं कोई गड़बड़ हो गई तो। आपको केवल यही प्रॉब्लम सॉल्व करनी है।
Medical courier service शुरू करना है। स्टार्ट करने के लिए आप अकेले काफी है। आपको क्लाइंट से डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन कलेक्ट करना है। वह आपको व्हाट्सएप के जरिए भी डॉक्टर का पर्चा भेज सकते हैं। मेडिकल स्टोर से उनके लिए दवाई खरीदनी है और डिलीवरी करनी है। क्योंकि आप नियमित सेवाएं दे रहे हैं इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक आपको क्रेडिट देंगे। ग्राहक से पैसा प्राप्त करने के बाद आप मेडिकल स्टोर संचालक को उसके बिल का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने नाम को ब्रांड बनाएंगे
कुछ मोहल्लों में इस प्रकार की सेवाएं पप्पू और बिट्टू भी देते हैं परंतु Medical courier service इससे थोड़ी अलग है।
- आपको अपनी सर्विस का एक आकर्षक नाम रखना है।
- विजिटिंग कार्ड प्रिंट कराने हैं।
- पैकिंग के लिए ब्रांड नेम वाले प्रिंटेड लिफाफे बनाने हैं।
- कम से कम दो टीशर्ट जिसमें आपका ब्रांड नेम प्रिंट हो।
- फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस पेज बनाइए।
- व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग कीजिए।
- गूगल बिजनेस पर अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए।
मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने के बाद अपने लिफाफे में विजिटिंग कार्ड के साथ डिलीवरी कीजिए। सर्विस के समय यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य कीजिए। आपकी टीशर्ट और विजिटिंग कार्ड न केवल आपकी सर्विस को ब्रांड बना देंगे बल्कि आपको नए ग्राहक और ऑर्डर भी दिलवा आएंगे।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज स्टूडेंट और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के साथ यह बिजनेस बड़ी आसानी से कर सकते हैं। यह पूरी तरह से लोकल बिजनेस है। अर्जेंट सप्लाई को छोड़कर बाकी सभी ऑर्डर आप शाम को डिलीवरी के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। दिनभर ऑर्डर कलेक्ट कीजिए और पढ़ाई पूरी होने के बाद शाम को डिलीवरी कर दीजिए।
Business ideas for women in india
महिलाओं और खास तौर पर हाउसवाइफ के लिए यह काफी अच्छी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। क्योंकि यह बिजनेस आपको आपके घर से बाहर बने रहने के लिए मजबूर नहीं करता। आप अपने घर पर नियमित काम करते हुए भी इस बिजनेस को कर सकती है। वैसे भी भारत में आजकल लगभग सभी महिलाओं के पास एक स्कूटर तो होता ही है, और इतना काफी है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा प्रॉफिट रिटर्न बना सकते हैं। बिजनेस मॉडल को थोड़ा सा चेंज करेंगे। अकेले नहीं बल्कि आपकी पूरी टीम काम करेगी। आपको केवल अपना ऑफिस मैनेज करना है। पूरे शहर में आपका नेटवर्क होगा। आपकी टीम के लोग अपने-अपने इलाकों में ही रहेंगे। ऑफिस में ऑर्डर कलेक्ट किए जाएंगे और टीम में डिवाइड कर दिए जाएंगे। टीम का सदस्य मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर डिलीवरी कर देगा। बाद में जब काम बढ़ जाएगा तो दवाइयां के थोक विक्रेता के माध्यम से खरीदारी शुरू कर देंगे जिससे आपका प्रॉफिट भी बढ़ जाएगा।
Profitable business ideas in india
एक व्यक्ति 500 परिवारों वाली टाउनशिप को बहुत आसानी से हैंडल कर सकता है। अपने एरिया की सबसे बड़ी मेडिकल स्टोर के साथ टाईअप कीजिए। मेडिकल स्टोर संचालक आपको अपने ग्राहकों तक दवाई पहुंचाने के लिए भी ऑर्डर देगा। इसके बदले आपको एक न्यूनतम इनकम होगी। आपके अपने ग्राहकों की तरफ से जो आर्डर मिलेंगे उसमें अच्छा कमीशन मिल जाता है। 98% दवाइयों में 25% कमीशन मिलता ही है। कुछ दवाइयों में तो 40% कमीशन मिलता है। इसके अलावा फिर मेडिकल इक्विपमेंट के ऑर्डर भी मिलेंगे जिसमें 200% तक कमीशन होता है। महीने की ₹50000 कमाई कोई बड़ी बात नहीं है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.