PM College Of Excellence ऐसा होगा, वैसा होगा, यह कर दिया है, वह करने वाले हैं। बयान तो तमाम सारे आए थे लेकिन आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज जिसे भोपाल में हमीदिया कॉलेज के नाम से जाना जाता है, ने खुद बता दिया कि वह कैसा है। लगातार बारिश के कारण कॉलेज की छत और दीवार गल कर गिर गई।
अब ऑफिस के ऊपर का क्लास रूम भी बंद हो जाएगा
हालांकि यह कॉलेज का मुख्य द्वार नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण गलियारा है। यहीं से कॉलेज का स्टाफ, कॉमर्स स्टूडेंट्स और प्रधानाचार्य आते-जाते हैं। प्रिंसिपल अनिल सेवानी हादसे ठीक 10 मिनट पहले ही उसी रास्ते से गुजरे थे। इसके पास ही ग्राउंड फ्लोर पर एकाउंट्स डिपार्टमेंट, कंप्यूटर लैब और प्रिंसिपल रूम जैसे महत्वपूर्ण कक्ष हैं। जबकि ऊपरी मंजिल पर पांच कक्षाएं लगती हैं। हादसे के बाद अब ऊपरी क्लासों में भी कक्षाएं लगाना संभव नहीं होगा।
प्रिंसिपल ने उच्च शिक्षा मंत्री की पोल खोली
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने आप को बड़ा ही ईमानदार, संवेदनशील और नियमों के साथ चलने वाला व्यक्ति बताते हैं लेकिन हम इंडिया कॉलेज के प्रिंसिपल ने उच्च शिक्षा मंत्री की पोल खोल कर रख दी। प्रधानाचार्य अनिल सेवानी ने बताया कि उन्होंने जर्जर भवन की मरम्मत के लिए पहले भी कई बार पत्र लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलेज को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा मिलने के बावजूद जरूरी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। जिसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है।