मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ है। आज सुबह जो विषय उठाया था, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से मात्र 2 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट कर दी गई। (वह खबर जिसका हुआ असर, यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं)। समूह-2 उप समूह-3 के अंतर्गत संयुक्त भरती परीक्षा 2025 के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है।
MP Group-2 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2025 Notice
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से जारी की गई सूचना में लिखा है कि, समूह-2 उप समूह-3 के अंतर्गत संयुक्त भर्ती परीक्षा का विज्ञापन दिनांक 02/09/2025 को जारी कर नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई थी। उक्त परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की दिनांक 09/09/2025 से 23/09/2025 तक निर्धारित थी, परन्तु संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के कुछ और नगर पालिक निगमों के पद भी उक्त परीक्षा में सम्मिलित किए जाने एवं आवेदन-पत्र की प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखने बाबत् अनुरोध किया गया।
उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए एवं परीक्षा में पद संख्या की वृद्धि के दृष्टिगत आवेदन प्रक्रिया को स्थगित करते हुए, रिक्त पदों को शामिल कर अद्यतन नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर शीघ्र जारी किया जायेगा एवं तद्नुसार आवेदन-पत्र की प्रक्रिया को यथाशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।
MPESB के अपडेट का मतलब?
मध्य प्रदेश एम्पलाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की ओर से क्लियर किया गया है कि, रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि होने वाली है। जो रूल बुक जारी की गई थी उसमें रिक्त पदों की संख्या 339 है। यदि आवेदक की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है तो इसका अर्थ है कि रिक्त पदों की संख्या 500 से अधिक हो जानी चाहिए। सूचना में परीक्षा नियंत्रक ने लिखा है कि आवेदन की प्रक्रिया को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। मध्य प्रदेश की शासकीय गतिविधियों में शीघ्र का तात्पर्य होता है एक महीने के भीतर।