मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में ACP के पद पर काम कर चुकी राज्य पुलिस सेवा की महिला अधिकारी अनीता प्रभा शर्मा के खिलाफ एक दुकानदार ने गंभीर आरोप लगाया है। DGP की जनसुनवाई में दुकानदार ने बताया कि ACP अनीता प्रभा शर्मा ने उनकी दुकान से 4.72 लाख रुपए का सामान ले लिया लेकिन पेमेंट नहीं किया। मांगने पर पुलिस का डंडा दिख रही है।
रानू ठाकुर ने डिस्काउंट देने की बात कही थी
एमपी नगर जोन-2 के प्लाईवुड व्यापारी मुकेश चंदवानी ने डीजीपी कैलाश मकवाणा से शिकायत की है। बताया है कि, उनके परिचित रानू ठाकुर ने 1 मार्च 2025 को मुझे फोन कर कहा था कि एसीपी अनीता प्रभा आ रही हैं, उन्हें सामान डिस्काउंट में दे देना। इसके बाद एसीपी ने एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक दुकान से 4.38 लाख का प्लाईवुड-हार्डवेयर का सामान खरीदा। इलेक्ट्रिक का सामान लेने की बात कही तो मैंने परिचित की दुकान से 34 हजार का इलेक्ट्रिक सामान भी उधार दिलवा दिया।
ACP ने पेमेंट ही नहीं दिया
मुकेश का आरोप है कि काफी समय तक पैसा नहीं मिला तो मैंने कॉल किया। लेकिन एसीपी ने कॉल उठाना बंद किया, फिर नंबर ब्लॉक कर दिया। दूसरे नंबर से बात हुई तो उन्होंने कहा- मैंने पैसे रानू ठाकुर को दिए हैं या पीडब्ल्यूडी से आ जाएंगे, अब फोन मत करना। व्यापारी का आरोप है कि एसीपी ने धमकी दी- मैं पुलिसवाली हूं, झूठे केस में फंसा दूंगी। डीजीपी मकवाणा ने शिकायत पर विभागीय जांच बिठा दी है। अभी अनीता प्रभा पीएचक्यू में डीएसपी पदस्थ हैं। रिपोर्ट: ललित भारद्वाज।
अनीता प्रभा शर्मा, डीएसपी, पुलिस मुख्यालय भोपाल
मेरे खिलाफ जनसुनवाई में क्या शिकायत की गई है, इसकी फिलहाल मुझे जानकारी नहीं है। आगे जांच होती है तो उसमें स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
इस मामले में आपकी प्रतिक्रिया कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए। यदि आपकी जानकारी में भी ऐसा कोई मामला है तो कृपया नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस अथवा व्हाट्सएप नंबर पर भेजिए।