भोपाल, 25 सितम्बर 2025: दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के समक्ष स्वच्छोत्सव- स्वच्छता ही सेवा 2025 में सहभागिता की। मंत्री श्री सारंग ने प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 के समक्ष सफाई मित्रों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया स्वच्छ भारत का संकल्प आज देशव्यापी जनआंदोलन का रूप ले चुका है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का साझा दायित्व और राष्ट्र सेवा का मार्ग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जनभागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियाँ कम होती हैं, बल्कि यह समाज के स्वस्थ और समृद्ध भविष्य का भी आधार बनता है।
मंत्री श्री सारंग ने अपील की कि हर नागरिक को अपने घर, गली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को अपनी आदत बनाएंगे, तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाई मित्र, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में विभिन्न प्रकार के सेवा, स्वच्छता और समाजोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रिपोर्ट: मंत्री श्री विश्वास सारंग के कार्यालय द्वारा।
कृपया इस समाचार को अपनी प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।