विधवा महिलाओं को ब्लैकमेल करने के मामले में भोपाल पुलिस को समाजवादी पार्टी की महिला नेता चंद्रिका पालीवाल की तलाश है। चंद्रिका ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मिर्ची बाबा को चुनाव लड़वाया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। चंद्रिका के पति अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि, विधवा महिलाओं को ब्लैकमेल करने का आईडिया चंद्रिका का ही था और वही वीडियो बनाती थी।
चंद्रिका को यकीन था, विधवा महिला कभी शिकायत नहीं करेगी
दरअसल, अविनाश ने एक कॉर्पोरेट में काम करने वाली और एक बैंक में काम करने वाली महिला से मेट्रीमोनियल साइट पर मिला था। वह अपनी प्रोफाइल तलाकशुदा के नाम से बनाया था। उसने दोनों महिलाओं को शादी का झांसा दिया और उनके साथ संबंध बनाए। जब उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो पुलिस रिमांड के दौरान अविनाश ने अपने बयान में बताया कि, यह सारा आइडिया उसकी पत्नी चंद्रिका ने दिया था। चंद्रिका को यकीन था कि वीडियो वायरल होने के बाद धमकी के डर से महिलाएं शिकायत करने की हिम्मत नहीं करेंगी।
अविनाश की फरार चल रही पत्नी चंद्रिका पालीवाल का काला चिट्ठा सामने आया है। 15 दिन पहले ही पीड़िताओं ने पुलिस को आवेदन दिए थे, जिसमें बताया गया था कि चंद्रिका बुधनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल करने वाले मिर्ची बाबा की प्रस्तावक थी। उसने चुनाव आयोग के समक्ष 2023 में हलफनामा में हस्ताक्षर भी किए थे।
चंद्रिका, अविनाश की दूसरी पत्नी है
पुलिस के मुताबिक, पढ़ाई पूरी करने के बाद अविनाश की घरवालों ने शादी कर दी थी, लेकिन पहली पत्नी से उसकी बनी नहीं और दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद अविनाश की मुलाकात चंद्रिका से हुई। अविनाश ने पूछताछ में बताया है कि चंद्रिका नरसिंहगढ़ की रहने वाली है। दोनों ने शादी की और जब अविनाश का बिजनेस घाटे में जाने लगा तो उसने ठगी शुरू कर दी। चंद्रिका ने भी उसका साथ दिया। साल 2023 से दोनों ने मेट्रिमोनियल साइट से तलाकशुदा महिलाओं को ठगना शुरू किया।