Bhopal कलेक्टर ने नरेला विधानसभा के चार BLOs सस्पेंड किए - Karmachari

Bhopal Samachar
भोपाल
, 30 सितंबर 2025: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आईएस ने आज चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। यह सभी कर्मचारी नरेला विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल ऑफिसर्स के पद पर नियुक्त किए गए थे। SDM ने इन सभी की कलेक्टर से शिकायत की थी।

नरेला SDM रवीश श्रीवास्तव ने चार BLOs सस्पेंड करवाए

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत फोटो वोटर लिस्ट के आखिरी पब्लिकेशन को 2023 के गहन रिव्यू वाली वोटर लिस्ट से मैच करने का काम हो रहा था। इस दौरान वोटर्स की नंबर्स को टाइम लिमिट में चेक करके आयोग को रिपोर्ट करना था। लेकिन BLOs की गंभीर लापरवाही और कलेक्टर व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर के ऑर्डर्स फॉलो न करने की वजह से कार्रवाई हुई। 151-नरेला के सब-डिविजनल ऑफिसर और इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर रवीश श्रीवास्तव ने सस्पेंशन का प्रपोजल भेजा। इसके बाद कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेज (अपीलीय, कंट्रोल और क्लासिफिकेशन) रूल्स 1966 के रूल-10 और रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1950 की सेक्शन 13Kके तहत चार BLOs को तुरंत सस्पेंड कर दिया। 

इन BLOs को सस्पेंड किया गया: 

  • शेर सिंह शिकवार, असिस्टेंट ग्रेड-3, डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज, सतपुड़ा भवन भोपाल। पोलिंग सेंटर नंबर 33.
  • विवेकानंद मुखर्जी, FEW, डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज, सतपुड़ा भवन भोपाल। पोलिंग सेंटर नंबर 277.
  • शंभू सिंह रघुवंशी, परमानेंट एम्प्लॉयी, ऑफिस ऑफ डायरेक्टर UITR GPV भोपाल। पोलिंग सेंटर नंबर 73
  • रोशनी प्रजापति, ट्रेनिंग ऑफिसर, ITI गोविंदपुरा भोपाल। पोलिंग सेंटर नंबर 314.

कलेक्टर ने भोपाल डिस्ट्रिक्ट के सभी BLOs और BLO सुपरवाइजर्स को सख्त हिदायत दी है कि इलेक्शन वर्क में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। यह समाचार कलेक्टर कार्यालय से प्रेस रिलीज नंबर क्रमांक/1088/157 पर आधारित।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!