BHOPAL NEWS: बैरागढ़ के AT-KT सनी हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को सीपीआर सिखाए

Bhopal Samachar
भोपाल
। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बैरागढ़ स्थित ए.टी. साहनी एवं के.टी. साहनी हायर सेकेंडरी स्कूल में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि डॉ. निशा सक्सेना, सदस्य - बाल संरक्षण आयोग, मध्य प्रदेश

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. निशा सक्सेना, सदस्य - बाल संरक्षण आयोग, मध्य प्रदेश एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री वासुदेव बाधवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. निशा सक्सेना ने विद्यार्थियों को मोबाइल और सोशल मीडिया के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम का विवेकपूर्ण प्रयोग कर युवा पीढ़ी को अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।

सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान रेडक्रॉस के प्रतिनिधियों श्री मोहन सिंह लोधी, डॉ. सत्येंद्र सिंह बघेल एवं डॉ. सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी और प्रायोगिक अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम में श्री अजय सक्सेना, श्री कार्तिक सक्सेना, विद्यालय से श्री सुरेश राजपाल (कोषाध्यक्ष), श्री धर्म प्रकाश मोटवानी, श्री हरिओम शर्मा, सुश्री ज्योति चैहान एवं सुश्री प्रिया धर्म वासवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मंगलवार को आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 230 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सीपीआर जैसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षा तकनीक को सीखा। विद्यालय परिवार एवं उपस्थित अतिथियों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों के लगातार आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!