भोपाल 24 सितंबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कायक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली कार्मिकों को मुख्यालय पर रहने एवं 24X7 दिवस अपने फोन चालू रखने के निर्देश जारी किए हैं।
बिजली कंपनी के कर्मचारी ना तो फोन ऑफ कर सकते हैं और ना ही बाहर जा सकते हैं
गौरतलब है कि विभिन्न प्राकृतिक और अप्राकृतिक कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्मिकों के मुख्यालय पर नहीं रहने के कारण विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करने में लगने वाले अधिक समय से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी और उपभोक्ताओं की सुविधा को संज्ञान में लेते हुए कंपनी द्वारा सभी कर्मिकों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। कंपनी ने बताया है कि कार्मिकों के मुख्यालय पर नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युत आपूर्ति किए जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उपभोक्ता शिकायतों की संख्या बढ़ने एवं उपभोक्ता असंतोष की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के मैदानी अमले के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था से जुड़े नियमित/संविदा/सेवाप्रदाता कार्मिकों को डयूटी समाप्ति के उपरांत भी अपने मुख्यालय पर रहने एवं 24x7 दिवस तथा अवकाश के दौरान भी अपना मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश जारी किए हैं।
कंपनी ने अपने निर्देशों में कहा है कि मुख्यालयों पर पदस्थ कार्मिकों को 24x7 दिवस मुख्यालय पर उपस्थित रहकर मुख्यालय पर निवासरत होने संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अपने उच्च अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा साथ ही उच्च अधिकारियों को स्वयं के घोषणापत्र सहित उनके अधिनस्थ कार्मिकों से प्राप्त घोषणा पत्र को अपनी टिप्पणी दर्ज कर कंपनी मुख्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
कंपनी ने कहा है कि किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी का मोबाइल यदि विशेष कारणों से बंद भी होता है तो वे अन्य संपर्क सूत्र से अपने नियन्त्रणकर्ता अधिकारी को अवगत करायेंगे तथा नियन्त्रणकर्ता अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी कार्मिक मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। यदि कोई भी कर्मचारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्हें गृह भाड़े भत्ते का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। सोर्स: म.प्र.शासन, ऊर्जा विभाग, समाचार क्र. 329 /2025