भोपाल में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध है? - ANI की न्यूज़ का Fact check

Bhopal Samachar
3:16 AM · Sep 22, 2025 से लगातार यह समाचार सोशल मीडिया X पर वायरल हो रहा है। 1:35 AM · Sep 23, 2025 तक 513.6K Views हो चुके हैं। इस समाचार में बताया गया है कि, SDM दिव्या पटेल द्वारा भोपाल में मांस मछली और अंडे के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। Fact check में यह समाचार गलत पाया गया है। 

Meat, fish, and eggs has been banned in Bhopal City: ANI VIDEO


Fact check में क्या मिला

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी सुश्री दिव्या पटेल की पोस्टिंग भोपाल में नहीं है। एसडीएम दिव्या पटेल ने जो कुछ भी कहा वह सही है, लेकिन ANI ने जो कुछ भी जारी किया उसमें गड़बड़ है। इस बारे में भोपाल के लोगों ने स्थिति को स्पष्ट भी किया परंतु ANI ने न्यूज़ को एडिट नहीं किया। दरअसल, सुश्री दिव्या पटेल मध्य प्रदेश में सतना जिले के नजदीक मध्य प्रदेश के 55वें जिले मैहर में शारदा माता मंदिर क्षेत्र की एसडीएम है। अपने स्टेटमेंट में वह बिल्कुल स्पष्ट तौर पर बोल रहीं है कि, मां शारदा की पावन नगरी में मांस, मछली और अंडों की बिक्री पर नवरात्रि के दौरान प्रतिबंध रहेगा। 

दरअसल मैहर, मध्य प्रदेश का शासकीय स्तर पर घोषित पवित्र शहर है। यहां नवरात्रि के दौरान मांसाहार पर हमेशा प्रतिबंध लगा दिया जाता है। यह प्रतिबंध मां शारदा के मंदिर वाले अनुविभाग में ही लागू होता है। इस प्रकार ANI ने मैहर में लागू हुए प्रबंध को भोपाल में लागू होना बता दिया। ऐसा अक्सर टाइपिंग की गलती के कारण हो जाता है। मैहर से वीडियो भोपाल ऑफिस आया होगा और वहां से पब्लिक करने के लिए गया होगा। इसलिए जिसने वीडियो का इंट्रो लिखा, उससे गलती हो गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!