कॉलेज स्टूडेंट्स, युवक-युवतियां, हाउसवाइफ महिलाएं, रिटायर्ड कर्मचारी यहां तक की सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी भी छोटा सा बिजनेस शुरू करके महीने की ₹100000 की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 25 ऐसे स्मॉल बिजनेस आईडियाज जो अधिकतम दो लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनमें काफी अच्छा पोटेंशियल है। बड़े स्केल पर भी कर सकते हैं।
1. Content Creation Agency
नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। मार्केट में तेजी से डिमांड बढ़ रही है। भारत के किसी भी गांव और शहर में बैठकर कर सकते हैं। लैपटॉप और सॉफ्टवेयर पर अधिकतम ₹50000 का खर्चा होगा। आप इसके तहत यूट्यूब चैनल के संचालकों, इनफ्लुएंसर, स्टार्टअप्स, सेलिब्रिटीज और स्थापित कंपनियों के लिए कंटेंट क्रिएशन का काम करेंगे।
2. YouTube Channel / Shorts Reels Production
बहुत कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस है। मोबाइल और कैमरा पर ₹50000 से ₹100000 तक का निवेश होगा। इसके बाद एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। आप यहां से एड रेवेन्यू, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और अफ़िलिएट मार्केटिंग से लाखों कमा सकते हैं।
3. Digital Marketing Agency
तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है। छोटे से बड़े सभी कारोबारों को डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है। SEO, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और गूगल ऐड्स सर्विस के लिए आप ₹50000 से ₹150000 तक का खर्चा कर सकते हैं। हर क्लाइंट से ₹10000 से ₹1 लाख तक की मासिक आय संभव है। सीखने के लिए किसी इंस्टिट्यूट में जाने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे ऑनलाइन प्रोग्राम चल रहे हैं। इनमें से कुछ फ्री भी हैं।
4. Mobile App Development
यह काम आप खुद कर सकते हैं या टीम बनाकर आउटसोर्स कर सकते हैं। मोबाइल ऐप की आज हर बिज़नेस को जरूरत है। इसके लिए ₹50000 से ₹200000 तक का खर्चा आता है। स्कूल, डॉक्टर, लोकल स्टोर और कंपनियों से आसानी से प्रोजेक्ट मिल जाते हैं।
5. Drop Servicing Business
शुरुआत के लिए ₹10000 से ₹50000 का खर्चा वेबसाइट और मार्केटिंग पर आएगा। आपको क्लाइंट से काम लेकर फ्रीलांसर को देना है और बीच का मार्जिन आपका प्रॉफिट होगा। इसमें ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं, सिर्फ नेटवर्किंग और मार्केटिंग पर ध्यान देना है। एक बार एक्सप्लोर करके देखिए। इसमें सैकड़ो विकल्प है।
6. Affiliate Marketing
ऑनलाइन काम है और ₹0 से ₹50000 तक में शुरू हो सकता है। इसके लिए आपको ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा। आप Amazon, Flipkart, EdTech और Travel जैसी कंपनियों के अफ़िलिएट प्रोग्राम से हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।
7. Online Course Creation
अगर आपके पास किसी भी विषय का ज्ञान है तो आप अपना कोर्स रिकॉर्ड करके बेच सकते हैं। इसके लिए ₹20000 से ₹100000 तक का खर्चा वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग पर आएगा। एक बार कोर्स बन गया तो सालों तक पासिव इनकम का साधन बन सकता है। प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नियमित रूप से न्यू कोर्स बना सकते हैं।
8. E-commerce Reselling
यह बिना स्टॉक रखे भी किया जा सकता है। Meesho, ONDC या Dropshipping मॉडल पर आप ₹0 से ₹50000 में बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। प्रोडक्ट सीधे मैन्युफैक्चरर से कस्टमर तक जाता है और आपको बीच में अच्छा प्रॉफिट मिलता है। केवल फैशन नहीं बल्कि दर्जनों कैटिगरी में काम कर सकते हैं।
9. Event Management
आज हर छोटी-बड़ी पार्टी और कॉर्पोरेट इवेंट के लिए मैनेजमेंट टीम की जरूरत होती है। इसके लिए ₹50000 से ₹200000 का निवेश करना होगा। एक इवेंट से ₹20000 से ₹500000 तक की कमाई संभव है। आजकल तो बर्थडे पार्टी का अरेंजमेंट भी इवेंट कंपनी करने लगी है।
10. Luxury Soap / Candle Making
कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नेस है। ₹50000 से ₹150000 में यूनिट लग सकती है। हैंडमेड साबुन और सुगंधित कैंडल की इंस्टाग्राम और ऑफलाइन मार्केट में बहुत डिमांड है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स के माध्यम से विदेश में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।
11. Cloud Kitchen
खाने का बिज़नेस कभी खत्म नहीं होता। ₹50000 से ₹200000 तक का खर्चा लगेगा। आप Swiggy और Zomato पर लिस्ट होकर रोज 200–300 ऑर्डर तक प्राप्त कर सकते हैं। भारत में बहुत सारे लोग कर रहे हैं। आप अपने आसपास किसी क्लाउड किचन को देखकर एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं।
12. Printing & Custom Gifts
टी-शर्ट, मग और फ्रेम पर प्रिंटिंग का बिज़नेस ₹80000 से ₹200000 में शुरू हो सकता है। कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, फेस्टिवल्स और बर्थडे गिफ्ट्स में इसकी बहुत डिमांड है। यदि इन्वेस्टमेंट करने के लिए इतना पैसा भी नहीं है तो कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, उनका उपयोग कर सकते हैं। मार्केट से आर्डर लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में सेटअप करना है और प्रोडक्ट की डिलीवरी लेकर अपने ग्राहक को दे देना है।
13. Stock Market / Crypto Advisory
अगर आपके पास अनुभव है तो ₹0 से ₹50000 तक के निवेश से आप इस काम को शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट और SEBI रजिस्ट्रेशन कराने के बाद क्लाइंट से ₹5000 से ₹50000 तक फीस लेकर सलाह दे सकते हैं। या फिर किसी कंपनी के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। अच्छा कमीशन मिल जाता है।
14. Real Estate Broking
बिलकुल जीरो इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है। सिर्फ विज्ञापन और वेबसाइट पर ₹50000 तक का खर्चा होगा। हर डील पर 1%–2% कमीशन से लाखों का फायदा संभव है। कुछ राज्यों में RERA रजिस्ट्रेशन होने लग गया है। के बाद आपकी विश्वसनीयता बढ़ जाती है। तब आप बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी काम कर सकते हैं।
15. Coaching Institute
किसी भी विषय या परीक्षा की तैयारी कराने के लिए यह बिज़नेस हमेशा से सफल रहा है। ₹50000 से ₹200000 तक में क्लासरूम या ऑनलाइन सेटअप कर सकते हैं। फीस से हर महीने ₹1 लाख से ज्यादा आय संभव है।
16. Photography & Videography
शादी, पार्टी और कॉर्पोरेट इवेंट्स में इसकी बहुत डिमांड है। कैमरा और ड्रोन पर ₹150000 से ₹200000 का खर्चा होगा। एक इवेंट से ₹30000 से ₹200000 तक की कमाई हो सकती है। यह बिजनेस भी हर शहर में हो रहा है और आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले लोकल एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं।
17. Organic Farming / Hydroponics
अगर आपके पास थोड़ी सी जमीन है तो यह बिज़नेस बड़ा मुनाफा देता है। ₹100000 से ₹200000 तक का खर्चा माइक्रोग्रीन्स और एक्सोटिक वेजिटेबल्स उगाने पर आएगा। बड़े होटलों और सुपरमार्केट में इसकी सप्लाई आसानी से हो सकती है। आजकल तो हाई प्रोफाइल लोग डायरेक्ट ऑर्डर करने लगे हैं।
18. Pet Care Business
शहरों में तेजी से पालतू जानवरों का बाजार बढ़ रहा है। पालतू बिल्लियों की कुछ प्रजाति ऐसी है जिनकी कीमत 15 लाख तक है। ₹50000 से ₹150000 में पेट ग्रूमिंग, पेट फूड और पेट सप्लाई का काम शुरू कर सकते हैं। हर महीने स्टेबल इनकम बन सकती है।
19. Travel Planner / Visa Consultancy
₹50000 से ₹100000 में यह बिज़नेस शुरू हो सकता है। टिकटिंग, होटल बुकिंग और टूर पैकेज में अच्छा मुनाफा है। खासकर हनीमून और छुट्टियों के पैकेज में हाई प्रॉफिट मिलता है। वैसे तो इस इंडस्ट्री में कई बहुत बड़े प्लेयर हैं लेकिन फिर भी आजकल लोगों को लोकल पर विश्वास होता है क्योंकि ऑनलाइन वाले कई बार लास्ट मिनट पर धोखा दे देते हैं।
20. Fitness Trainer
आजकल लोग फिटनेस को लेकर जागरूक हो रहे हैं। ₹20000 से ₹100000 तक के निवेश से ऑनलाइन और ऑफलाइन फिटनेस क्लास शुरू की जा सकती है। मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल से लाखों की कमाई हो सकती है। भारत के हर शहर में, यहां तक की हर रेजिडेंशियल इलाके में फिटनेस सेंटर खुल रहे हैं। कुछ उपकरण ऐसे आ गए हैं, जिनकी मदद से आप एक सामान्य हाल में भी अपना फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं।
21. Cloud Storage / Data Backup Services
छोटे कारोबारों को डेटा बैकअप की जरूरत होती है। ₹100000 से ₹200000 तक का खर्चा सर्वर और सॉफ्टवेयर पर आएगा। सब्सक्रिप्शन मॉडल पर हर महीने ₹1 लाख+ की स्थाई आय संभव है। आपके क्लाइंट पूरे देश में कहीं भी हो सकते हैं।
22. Interior Designing / Home Staging
मकानों और फ्लैट्स को सजाने का काम तेजी से बढ़ रहा है। ₹150000 से ₹200000 तक में बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हर प्रोजेक्ट से लाखों रुपये तक की कमाई संभव है। यह बहुत तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है।
23. Toy Library / Book Library Subscription
₹50000 से ₹100000 में खिलौनों और किताबों की लाइब्रेरी शुरू की जा सकती है। बच्चों और युवाओं के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल से लगातार इनकम आती रहती है। यह बिजनेस मॉडल यूरोपियन कंट्रीज के बाद अब भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है।
24. Local Delivery Service
Dunzo जैसे मॉडल पर लोकल डिलीवरी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। ₹100000 से ₹200000 तक में मोबाइल ऐप और मार्केटिंग का खर्चा आएगा। ग्रोसरी, मेडिसिन और कोरियर सर्विस में हाई डिमांड है।
25. Eco-Friendly Event Confetti / Party Supply
वेडिंग और पार्टी में अब लोग इको-फ्रेंडली विकल्प पसंद कर रहे हैं। ₹50000 से ₹150000 तक का खर्चा लगाकर यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। शादी और इवेंट्स में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।