राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में सरकारी कंपनियों के लिए काम करने वाली जयपुर की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश प्रस्तुत कर दी है। अब आप भी कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं। कंपनी के प्रॉफिट में हिस्सेदारी हो सकते हैं।
About Goel Construction Co. Ltd.
जयपुर राजस्थान की यह कंपनी Goel Construction Company Limited (GCCL) 1997 में स्थापित हुई थी। Mr. Purushottam Dass Goel, Mr. Arun Kumar Goel, Mr. Naresh Kumar Goel, Mr. Ratan Kumar Goel, Mr. Amit Goel, Mr. Anuj Goel, Mr. Ashwani Goel, Mr. Chinmay Goel, Mr. Mohak Goel, Mrs. Soni Goel, Mrs. Isha Goel, Mrs. Nirmala Goel, and Mrs. Suman Goel इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं और कंपनी की 97.70% ओनरशिप, प्रमोटर्स के ही पास है। यह कंपनी सिविल एंड स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन का काम करती है। सीमेंट प्लांट, डेयरी, हॉस्पिटल, स्टील, पावर प्लांट, फार्मास्यूटिकल और इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स में कंपनी अपनी विशेषज्ञ का दावा करती है।
पिछले तीन साल में कंपनी ने 18 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं जिनका मूल्य 10332 करोड़ रुपए है। कंपनी के लीडर श्री पुरुषोत्तम दास को शायद यह आंकड़ा छोटा लगता है इसलिए उन्होंने डॉक्यूमेंट में इसे ₹1,03,320.40 लाख लिखा है। इसी प्रकार उन्होंने बताया है कि 28 फरवरी 2025 की स्थिति में भारत के सात राज्यों में कंपनी 14 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिनका ऑर्डर बुक लगभग 488.62 करोड़ है। श्री पुरुषोत्तम दास ने यहां पर भी आंकड़े को बड़ा बताने का भ्रम पैदा करने के लिए ₹48,861.97 लाख लिखा है।
कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि उन्होंने Rajasthan, Madhya Pradesh, Maharashtra, Haryana, Punjab, Uttar Pradesh, Jharkhand, Odisha, and Karnataka राज्यों में अपने प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं और 28 फरवरी 2025 की स्थिति में उनकी कंपनी में 1168 परमानेंट कर्मचारी काम कर रहे थे।
Goel Construction Company Limited Financial
कंपनी ने 3 साल के डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं। इसके अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 22-23 में 31.17% और 23-24 में 42.91% बढ़ा है जबकि शुद्ध लाभ में वृद्धि (Net Profit After Tax Growth) 22-23 में 33.43% और 23-24 में 58.37% रही। इस प्रकार PAT CAGR लगभग 45.36% रही है।
Goel Construction IPO: opening, closing, allotment, listing, date
- IPO Open Date - Tue, Sep 2, 2025
- IPO Close Date - Thu, Sep 4, 2025
- Tentative Allotment - Mon, Sep 8, 2025
- Initiation of Refunds - Tue, Sep 9, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 9, 2025
- Tentative Listing Date - Wed, Sep 10, 2025
Goel Construction IPO: Investment and GMP
- Face Value- ₹10 per share
- Issue Price Band- ₹250 to ₹262 per share
- Lot Size- 400 Shares
- Investment - ₹2,09,600
- GMP - 0%
कंपनी के सरकारी ग्राहकों के नाम
• मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MADHYA PRADESH POWER GENERATING CO. LTD.)
• उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited)
• तमिलनाडु को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (TAMIL NADU CO-OPERATIVE MILK PRODUCERS' FEDN. LTD.)
• पंजाब राज्य को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (PUNJAB STATE CO-OP. MILK PRODUCER'S FEDERATION LTD.)
• गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GUJARAT CO-OP. MILK MKTG. FEDN. LTD.)
• कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KARNATAKA MILK FEDERATION)
Goel Construction IPO Objectives: पब्लिक के पैसे का कंपनी क्या करेगी
यह कंपनी टोटल 99.77 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए शेयर बाजार में आई है। इसमें से 80.81 करोड़ रुपए कंपनी में लगाए जाएंगे और 18.96 करोड़ रुपए कंपनी के प्रमोटर्स अपने पास रख लेंगे बदले में अपने हिस्से की कुछ शेयर्स इन्वेस्टर्स को दे देंगे। इसको प्रॉफिट बुकिंग कहते हैं। कंपनी के प्रमोटर्स को जो शेयर ₹10 में मिला, उसको वह ₹262 में बेच रहे हैं। इस प्रकार इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी के प्रमोटर्स अपने प्रत्येक ₹10 वाले शेयर पर 252 रुपए प्रॉफिट बना रहे हैं।
किसी भी कंपनी के आईपीओ में offer for sale होने पर यह भी माना जाता है कि कंपनी के प्रमोटर्स को यकीन है कि कंपनी अब तक जो रिटर्न दे चुकी है, भविष्य में उतना रिटर्न नहीं देगी। इसलिए वह OFS के जरिए अपना पूरा इन्वेस्टमेंट निकाल लेते हैं। इसके बाद भी उनके पास में कंपनी की ओनरशिप और शेयर होल्डिंग बनी रहती है।
कौन प्रमोटर कितने शेयर बेच रहा है
• श्री पुरुषोत्तम दास गोयल 40,73,300 इक्विटी शेयर में से 1,28,000 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री अरुण कुमार गोयल 14,76,200 इक्विटी शेयर में से 1,09,000 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री नरेश कुमार गोयल 8,29,400 इक्विटी शेयर में से 50,500 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्रीमती निर्मला गोयल 2,44,200 इक्विटी शेयर में से 22,200 इक्विटी शेयर तक बेच रही हैं।
• श्री अनुज गोयल 5,01,600 इक्विटी शेयर में से 45,600 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री अमित गोयल 7,65,600 इक्विटी शेयर में से 2,25,000 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री अश्विनी गोयल 5,88,500 इक्विटी शेयर में से 37,500 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री प्रेम गोयल 5,50,000 इक्विटी शेयर में से 35,200 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• श्री विजय कुमार गोयल 3,93,800 इक्विटी शेयर में से 25,000 इक्विटी शेयर तक बेच रहे हैं।
• सुश्री गार्गी गोयल 3,82,800 इक्विटी शेयर में से 36,500 इक्विटी शेयर तक बेच रही हैं।
• श्रीमती कुसुम गोयल 1,65,000 इक्विटी शेयर में से 10,500 इक्विटी शेयर तक बेच रही हैं।
कुल मिलाकर, श्री पुरुषोत्तम दास गोयल एवं उनके परिवार ऑफर फॉर सेल के तहत 7,25,000 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।