Upcoming IPO सिर्फ 15000 में 28 साल पुरानी Aromatics कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
यदि आप Aromatics बिजनेस के बारे में जानते हैं। Aromatics इंडस्ट्री के पोटेंशियल समझते हैं या फिर Aromatics का बिजनेस करना चाहते हैं परंतु इतनी पूंजी नहीं है तो मुंबई की 28 साल पुरानी कंपनी में साझेदारी कर सकते हैं। कंपनी ने अपना सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है। सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी में हिस्सेदार बन सकते हैं। यदि आपको अधिक हिस्सेदारी चाहिए तो ₹1,94,350 इन्वेस्ट करके 13 Lot हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। बाद में जब चाहे तब अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं, घटा सकते हैं या पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से किसी भी समय EXIT कर सकते हैं।

About Gem Aromatics Ltd. 

इस कंपनी की स्थापना सन 1997 में हुई थी। Vipul Parekh, Kaksha Vipul Parekh, Yash Vipul Parekh, and Parekh Family Trust इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी specialty ingredients का निर्माण करती है जिसमें essential oils, aroma chemicals और Value-Added Derivatives शामिल हैं। कंपनी चार ग्रुपों में 70 प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है:- 
  • Mint and its derivatives;;
  • Clove and its derivatives;
  • Phenol; and
  • Other synthetic and natural ingredients. 

अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया में कारोबार

कंपनी द्वारा जो प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं उनका उपयोग  ओरल केयर (oral care), सौंदर्य प्रसाधन (cosmetics), न्यूट्रास्यूटिकल्स (nutraceuticals), फार्मास्यूटिकल्स (pharmaceuticals), वेलनेस (wellness) और दर्द प्रबंधन (pain management) उद्योगों में किया जाता है। पिछले साल कंपनी के टोटल रेवेन्यू का 69.12% पुदीना और पुदीना डेरिवेटिव्स से प्राप्त हुआ था। यानी कि पुदीना कंपनी का हीरो प्रोडक्ट है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी उत्तर प्रदेश के बुदाऊं, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के सिलवासा, और गुजरात के दाहेज में स्थित हैं। कंपनी दावा करती है कि वह भारत के अलावा 18 देशों, जैसे अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, और ऑस्ट्रेलिया में 44 अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। 

कंपनी पर कंट्रोल किसका है

कंपनी के प्रमोटर्स में विपुल पारेख कंपनी के चेयरमैन और फुल टाइम डायरेक्टर हैं। काक्षा विपुल पारेख फुल टाइम डायरेक्टर और के फाइनेंस ऑफिसर (CFO) हैं एवं यश विपुल पारेख, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। कुल मिलाकर कंपनी पर टोटल कंट्रोल विपुल पारेख का है। इस आईपीओ के बाद भी 55% शेयर होल्डिंग पारेख के पास रह जाएगी। यानी आगे भी कंपनी के ऊपर विपुल पारेख का ही कंट्रोल रहेगा। 

कंपनी और प्रमोटर्स के खिलाफ शिकायतें और विवाद

गुड न्यूज़ है कि कंपनी के खिलाफ कोई गंभीर शिकायत या विवाद नहीं है। प्रमोटर्स के खिलाफ भी, किसी भी सरकारी विभाग की ओर से कोई जांच, किसी भी न्यायालय में कोई मुकदमा, अथवा कोई कानूनी कार्रवाई लंबित नहीं है। 

Gopinath Dairy Products Private Limited का मामला 

गोपीनाथ डेयरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड (Gem Aromatics Limited) के प्रमोटर ग्रुप का एक हिस्सा है। यह बड़े विवाद में फंसी हुई है। भारतीय स्टेट बैंक ने 3 मार्च 2021 को इस कंपनी के खिलाफ  कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया था। यह मामला अब तक सॉल्व नहीं हुआ है। हालांकि, जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि वह GDPPL से किसी अन्य क्षमता में कभी संबद्ध नहीं है। 

Gem Aromatics Ltd. Financial

कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में औसत वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) 10% से कम है जबकि कंपनी के ऊपर लोन और उधारी 57.73% बढ़ गई। यह नंबर्स बताते हैं कि कंपनी जो कि मैं है। नुवामा रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में पूरी इंडस्ट्री में ही कारोबार ठंडा बना रहा। फिलहाल ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जो बताती हो कि आने वाले दिनों में Chemical and Special Materials Industry में कोई बड़ा BOOM आने वाला है। 

Gem Aromatics IPO - opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Tue, Aug 19, 2025
  • IPO Close Date - Thu, Aug 21, 2025
  • Tentative Allotment - Fri, Aug 22, 2025
  • Initiation of Refunds - Mon, Aug 25, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Mon, Aug 25, 2025
  • Tentative Listing Date - Tue, Aug 26, 2025 

Gem Aromatics IPO - investment and GMP

  • Face Value - ₹2 per share
  • Issue Price Band - ₹309 to ₹325 per share
  • Lot Size - 46 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,950
  • Maximum investment - ₹1,94,350 

Gem Aromatics IPO Objectives

Gem Aromatics Limited ₹451.25 इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए भारत के शेयर बाजार में प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश कर रही है। इसमें से ₹276.25 करोड़ रुपए कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स अपने पास रख लेंगे और उन्होंने कंपनी से जो ₹2 का शेयर खरीदा था वह ₹325 में पब्लिक को दे देंगे। यानी कि इस आईपीओ के माध्यम से एक शेयर पर 323 का फायदा बनाएंगे। बाकी बचे हुए 175 करोड़ में से 140 करोड़ रुपए कंपनी की उधारी चुकाने में और पहले से घाटे में चल रही कंपनी की सब्सिडियरी Krystal Ingredients Private Limited की उधारी चुकाने में खर्च कर देंगे। इसके बाद बचे हुए 35 करोड़ का क्या करेंगे कंपनी के प्रमोटर्स ने नहीं बताया। कुल मिलाकर पब्लिक के पैसे से कंपनी के कारोबार में कोई वृद्धि नहीं होने वाली है। कंपनी के पास कोई नया ऑर्डर, कोई नया प्रोजेक्ट प्लान नहीं है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!