Business ideas - सिर्फ 6 महीने का ऑनलाइन कोर्स और 50 लाख वार्षिक कमाई, कोई भी कर सकता है

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

आज हम आपको एक ऐसी अपॉर्चुनिटी की जानकारी देने जा रहे हैं, जो हर आयु वर्ग के महिला और पुरुष के लिए है। सिर्फ 6 महीने का कोर्स करना है। इसके बाद आप अमेरिका में नौकरी कर सकते हैं या फिर भारत में अपने शहर में अपने घर में बैठकर बिजनेस भी कर सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

डिजिटल प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में अब काफी बड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम फेल हो गए, जो एक्चुअल में बहुत अच्छे थे लेकिन लोग उनको USE नहीं कर पाए। सॉफ्टवेयर बनाने वाला इंजीनियर हमेशा अपनी टेक्नोलॉजी पर ध्यान देता है। उसको यूजर एक्सपीरियंस के बारे में मालूम ही नहीं होता। इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए UX Design किया जाता है। 

प्रॉब्लम का सॉल्यूशन - बिज़नेस अपॉर्चुनिटी

Yahoo और Rediff vs Google के समय से ही यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि, ऑनलाइन स्क्रीन पर केवल वही प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर सफल हो सकता है जिसका यूजर एक्सपीरियंस अच्छा हो। सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस बात को समझ नहीं सकता परंतु निर्देशानुसार कम कर सकता है। इसलिए UX Design बिल्कुल अलग JOB बना दिया गया है। UX Design का मतलब है User Experience Design यानी ऐसा डिजिटल प्रोडक्ट (वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन या कुछ और) का डिज़ाइन तैयार करना जिससे इस्तेमाल करते समय यूज़र को सुविधाजनक, आसान, और अच्छा अनुभव मिले। सीधे शब्दों में UX Design के अंतर्गत इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय यूजर को कैसा महसूस होगा। इसके अंतर्गत केवल सुंदर डिजाइन नहीं बनाया जाता बल्कि पूरी रिसर्च और प्लानिंग के साथ काम करना पड़ता है। 

स्टार्टअप के लिए ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट

UX Designer बनकर आप भी गजब की कमाई कर सकते हैं। अमेरिका में इस काम के लिए औसत $1,12,000+ वेतन मिल रहा है। भारतीय मुद्रा में लगभग 1 करोड रुपए होता है। आप अपने घर बैठे दुनिया की किसी भी कंपनी के लिए UX Design कर सकते हैं। यदि आपकी कमाई आधी भी हुई तो क्या बुराई है। UX Design सीखना बेहद आसान है और सिर्फ 6 महीने में यह कोर्स किया जा सकता है। इंडस्ट्री में काफी डिमांड है इसलिए Google UX Design प्रोफ़ेशनल सर्टिफ़िकेट्स कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें आपको किसी इंस्टिट्यूट या ट्रेनिंग सेंटर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। अपने घर बैठे अपने लैपटॉप से पूरा कोर्स कर सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट मिलता है जिसकी अपनी वैल्यू भी है। 

बिज़नेस अपॉर्चुनिटी

एक तरफ दुनिया भर की आईटी कंपनियों को UX Designers की जरूरत है और दूसरी तरफ भारत में योग्य युवाओं को नौकरी की जरूरत है। आप दोनों की जरूरत पूरी करें तो आपका बिजनेस बड़ा हो जाएगा। भारत के लोगों को अकेले में काम करना अच्छा नहीं लगता। एक टीम में काम करते हुए भारतीय लोगों की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है। इसलिए अपना एक वर्कशॉप ओपन कीजिए। अपने स्वयं सर्टिफिकेट कोर्स कर ही लिया है। बाकी सबको आप खुद ट्रेनिंग दे सकते हैं। आप दुनिया भर की आईटी कंपनियों से UX Design का काम लीजिए और अपनी टीम में बांट दीजिए। डिलीवरी से पहले आपकी टीम द्वारा बनाया गया UX Design आप खुद चेक कीजिए और फिर कंपनी को डिलीवरी कर दीजिए। इस प्रकार आप अपने घर के एक्स्ट्रा रूम से अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए यह कोर्स उनके करियर का प्लान-बी हो सकता है। आप अपनी लाइफ में जो भी बनना चाहते हैं, उसके लिए पढ़ाई, कोचिंग, ट्रेनिंग कीजिए। साथ में यह कोर्स भी कर लीजिए। थोड़ा एक्स्ट्रा समय यदि बचता है तो उसमें किसी छोटे प्रोजेक्ट के लिए कम कीजिए। पैसा कम मिलेगा लेकिन कमाई तो होगी। और आपकी फीस एवं खर्चों से थोड़ी ज्यादा ही होगी। यदि आप अपने लक्ष्य में सफल हो गए तो बल्ले बल्ले लेकिन यदि किसी कारण से सफल नहीं हो पाए तो दूसरों की तरह डिप्रेशन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्लान-बी पर काम शुरू कर देंगे। 

Business ideas for women in india 

पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए यह एक बढ़िया अवसर है। किसी को भी बताए बिना चुपचाप कोर्स कीजिए और काम शुरू कर दीजिए। जब आपके बैंक अकाउंट में आपकी कमाई क्रेडिट होने लगेगी तो उसका शोर सबको सुनाई देगा। ऐसा करने से आपके ऊपर किसी प्रकार का प्रेशर नहीं रहेगा। यदि कोर्स को पूरा करने में 6 महीने से अधिक का समय भी लग गया तो कोई ताना नहीं मारेगा क्यूंकि किसी को पता ही नहीं है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए इस बिजनेस में भी काफी अच्छी इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी बन रही है। लोकेशन कुछ भी हो लेकिन शानदार फर्नीचर और एयर कंडीशनर के साथ ऑफिस शुरू कीजिए। एक अच्छे टीम लीडर का सिलेक्शन कीजिए। जिसको काम आता हो या ना आता हो परंतु जो काम सीखने के लिए तैयार हो। अपने खर्चे पर उसे UX Designers बनाइए। फिर उसे काम करने के लिए टीम दीजिए। बाकी सब अपने आप होता चला जाएगा। 

आपको केवल इस बात का ध्यान रखना है कि एक टीम पूरी हो जाने के बाद दूसरी टीम पर काम शुरू कर देना है। यदि आप अपनी टीम पर डिपेंड हो गए तो आपकी टीम आपके गोल में बॉल डालकर चली जाएगी। 

Profitable business ideas in india 

फायदा ही फायदा है। ना तो कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो आउट ऑफ फैशन होने वाला है और ना ही एक्सपायर होने वाला है। ऐसी कोई सर्विस भी नहीं है जिसकी मार्केट में डिमांड खत्म हो रही है। बल्कि यह एक ऐसी सर्विस है जिनकी डिमांड जनरेट हो रही है। अभी तो पार्टी शुरू हुई है। भारत में लोग ₹1200000 सालाना कमाने के लिए 12-12 घंटे काम करने को तैयार हैं। यहां पर एक आदमी के लिए 50 लाख तक मिल रहा है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!