Upcoming IPO - सिर्फ ₹14,850, मुंबई की 54 साल पुरानी 600 करोड़ की कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
LONG TERM INVESTMENT: क्या आप किसी ऐसी कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहेंगे जो लॉन्ग टर्म से मार्केट में न केवल टिकी हुई है, बल्कि लगातार आगे बढ़ रही है। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आंख पर पट्टी बांधकर नहीं दौड़ रही है बल्कि निरंतर सफलता की तरफ बढ़ रही है। अब कंपनी को और आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। इसलिए कंपनी ने स्टॉक मार्केट में Initial Public Offering (IPO) प्रस्तुत किया है। सिर्फ ₹15000 में आप भी इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं। 
 

About All Time Plastics Ltd. 

कंपनी की स्थापना सन 1971 में हुई थी। Kailesh Punamchand Shah, Bhupesh Punamchand Shah and Nilesh Punamchand Shah इसके प्रमोटर्स हैं। ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी प्लास्टिक के घरेलू उत्पाद बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ग्लोबल रिटेलर्स IKEA, Asda Stores Limited, Michaels Stores, Inc. और Tesco Plc जैसी कंपनियों को देती है। इसके अलावा 2025 में कंपनी ने अपने खुद के ब्रांड नाम से भी प्रोडक्ट लॉन्च किया। कंपनी की उपस्थिति भारत के 23 राज्यों में, 6 केंद्र शासित प्रदेशों में, पांच सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स और 38 डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से बड़ा नेटवर्क स्थापित कर रही है। 

All Time Plastics Ltd. Financial

कंपनी मैनेजमेंट की ओर से इन्वेस्टर्स के सामने जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं उसके हिसाब से कंपनी का रेवेन्यू 16.25%-8.40%= 7.85% घट गया जबकि 16% बढ़ना चाहिए था। यानी कि 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक कंपनी ने लगभग 24% कम रेवेन्यू किया है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स: 23 से 24 के बीच में 58.44% वृद्धि हुई थी परंतु 24 से 25 के बीच में सिर्फ 5.59% वृद्धि हुई है। कंपनी के ऊपर लोन और उधारी बहुत बढ़ रहे हैं। 171 करोड़ से 218 करोड़ हो गए हैं। कंपनी अभी भी प्रॉफिट में है लेकिन पिछले 3 साल के आंकड़ों में कैसा लगा जैसे कंपनी सफलता के शिखर की यात्रा में फिसल गई है। 

All Time Plastics IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Thu, Aug 7, 2025
  • IPO Close Date - Mon, Aug 11, 2025
  • Tentative Allotment - Tue, Aug 12, 2025
  • Initiation of Refunds - Wed, Aug 13, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Wed, Aug 13, 2025
  • Tentative Listing Date - Thu, Aug 14, 2025 

All Time Plastics IPO: Investment, GMP

  • Face Value - ₹2 per share
  • Issue Price Band - ₹260 to ₹275 per share
  • Lot Size - 54 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,850 
  • Maximum investment - ₹1,93,050 

All Time Plastics IPO Objectives: कंपनी पब्लिक के पैसे का क्या करेगी

ऑल टाइम प्लास्टिक कंपनी ₹400.60 की डिमांड लेकर स्टॉक मार्केट में आई है। मैनेजमेंट ने SEBI को बताया है कि मानिकपुर फैसिलिटी के लिए उसे नई मशीन और उपकरण चाहिए। इसके लिए 113.71 करोड़ की जरूरत है। 143 करोड रुपए उधारी चुकाने के लिए चाहिए। अब जबकि ₹2 का शेयर, बाजार में 275 रुपए का बिकने जा रहा है तो कैलेश, भूपेश और निलेश (Punamchand Shah) भी मौके का फायदा उठा रहे हैं। 120 करोड रुपए तीनों अपने पास रख लेंगे और अपने शेयर पब्लिक को दे देंगे। इससे इनको कोई नुकसान नहीं होगा। पूरी पावर इनके पास ही रहेगी। 

About All Time Plastics IPO Apply or Not

कंपनी 54 साल से मार्केट में है लेकिन अब तक बड़ा ब्रांड नहीं बन पाई क्योंकि कंपनी वाइट लेवल प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस करती है। कंपनी का कारोबार थोड़ा कंजरवेटिव लगता है। कुछ प्रमुख ग्राहक और कर्मचारियों पर निर्भर करती है। हर साल ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और बाजार में डिमांड के साथ कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में कंपनी मैनेजमेंट की कोई रुचि नहीं है। जैसे 400 करोड़ के आईपीओ में 120 करोड़ अपने पास रख लिए। वैसे ही एक लिमिट में प्रॉफिट बन गया तो संतोष हो जाता है। यही कारण है कि कंपनी के आंकड़ों में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है क्योंकि कंपनी अपने बढ़े हुए ग्राहकों की डिमांड पर निर्भर करती है।

इस कंपनी और आईपीओ के बारे में आपकी क्या विचार है कृपया नीचे दिए गए फेसबुक कमेंट बॉक्स में दर्ज करें।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!