एक बात बिल्कुल क्लियर हो गई है कि आयुष और जेनेरिक मेडिसिन के मामले में हम वर्ल्ड लीडर हैं। कोई देश टैरिफ भी लगाता है तो, दूसरे प्रोडक्ट्स पर लगाता है। जेनेरिक मेडिसिन और आयुष प्रोडक्ट्स पर दुनिया का कोई देश टैरिफ नहीं लगाता क्योंकि जो क्वालिटी और कीमत हम देते हैं वह कोई नहीं देता। जब एक बार यह बात पूरी दुनिया के सामने साबित हो ही गई है तो फिर मौके का फायदा उठाइए और आयुष से रिलेटेड बिजनेस शुरू कीजिए। क्योंकि इसको सरकारी सपोर्ट मिल रहा है। एक्सपोर्ट, गवर्नमेंट ऑर्डर, सरकारी योजनाओं का लाभ, सब्सिडी और बिना गारंटर का लोन भी मिल रहा है। हम आपको टोटल 20 बिजनेस आईडियाज दे रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट पर बिना किसी के सपोर्ट के शुरू कर सकते हैं।
1. Ayurvedic Soap & Shampoo Manufacturing
आयुर्वैदिक शॉप और शैंपू की डिमांड दूसरे देशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी बढ़ने लगी है। आपने देखा होगा कई बड़ी मल्टीनेशनल FMCG कंपनियां आजकल हर्बल ब्रांड लॉन्च कर रही है। लेकिन हर्बल के मामले में कोई भी कंपनी गृह उद्योगों से जीत नहीं सकती है। आपकी लोकेशन जितनी लोकल होगी उतना ही ज्यादा फायदा होगा। छोटी यूनिट का इन्वेस्टमेंट 2-5 लाख रुपए है और ऑनलाइन सेल एवं एक्सपोर्ट करने पर कम से कम 35% का नेट प्रॉफिट मार्जिन बनता है।
2. Herbal Cosmetics Unit
इसके अंतर्गत क्रीम, हेयर ऑयल, फेस पैक एवं हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं। ब्यूटी पार्लर्स इसके सबसे बड़े ग्राहक होते हैं। महिलाओं के बीच उनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। पूरी यूनिट का इन्वेस्टमेंट 3-8 लाख के बीच में रहेगा और 40% तक नेट प्रॉफिट मार देने।
3. Ayurvedic Churna & Tablet Manufacturing
आयुर्वेदिक दवाइयां और त्रिफला, अश्वगंधा, शिलाजीत जैसे चूर्ण का भारत में जितना भी प्रोडक्शन होता है। उसका अधिकतम हिस्सा एक्सपोर्ट हो जाता है। फार्मेसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है लेकिन यह एक टिकाऊ बिजनेस है। लगातार बढ़ रहा है। टोटल इन्वेस्टमेंट 4-10 लाख के बीच रहेगा और 30% नेट प्रॉफिट मार्जिन है।
4. Herbal Tea & Health Drinks
हर्बल चाय और हर्बल हेल्थ ड्रिंक्स घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में जबरदस्त डिमांड में है। ग्रीन टी, तुलसी टी, एलोवेरा जूस जैसे हेल्थ ड्रिंक्स आजकल लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं। केवल डेढ़ से 3 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और 50% तक नेट प्रॉफिट मार्जिन है।
5. Panchkarma & Wellness Center
पंचकर्म एक ऐसी थेरेपी है जिसके लिए दुनिया भर के लोग हवाई यात्रा करके भारत आते हैं। आयुर्वेदिक मसाज, डिटॉक्स और हेल्थ थेरेपी वाले सेंटर पर्यटक स्थल और ऑन भारत के सभी शहरों में बहुत सफल होते हैं। इस बिजनेस में ग्राहक एक बार जुड़ गया तो लंबे समय तक बार-बार वापस आता रहता है। यह बिजनेस 15 लाख से कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाएगा और 40% नेट प्रॉफिट मार्जन मिलेगा।
6. Yoga Training Center
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में भारतीय ट्रेनर्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। कम जगह और बेसिक मैट्स से शुरू हो सकता है। 2 लाख रुपए से काम के इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाएगा और 60% तक नेट प्रॉफिट मार्जिन है।
7. Herbal Farming
हर्बल फार्मिंग यानी औषधीय खेती इतनी फायदेमंद है कि कई लोग अपने घरों में अपनी छत पर हर्बल फार्मिंग करने लगे हैं। 3 लाख से कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाले इस बिजनेस को जबरदस्त गवर्नमेंट सपोर्ट मिलता है। अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा इत्यादि की खेती के लिए सब्सिडी मिलती है और गवर्नमेंट पॉलिसी के कारण फार्मा कंपनी आपसे डायरेक्ट खरीदी करती है। आपको अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
8. Homeopathy Clinic & Medicine Shop
5 लाख से कम इन्वेस्टमेंट में शुरू होने वाला यह बिजनेस एक बार फिर जबरदस्त मुनाफा की तरफ बढ़ने लगा है। सरकारी अस्पतालों में भीड़ बहुत है और लोग छोटी-मोटी बीमारी के लिए प्राइवेट अस्पताल नहीं जाना चाहते क्योंकि प्राइवेट वाले आंखों में नींद देखते ही आईसीयू में भर्ती कर लेते हैं। होम्योपैथी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इसलिए लोग अब वापस होम्योपैथी की तरफ लौट रहे हैं। किसी भी होम्योपैथी डॉक्टर के साथ अपना मेडिकल स्टोर जोड़कर 30% नेट प्रॉफिट मार्जिन आसानी से बना सकते हैं।
9. Organic Herbal Store , Retail Shop
हर्बल प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक मसाले, आयुर्वेदिक दवाइयाँ सब कुछ एक ही स्टोर पर यदि मिल जाए तो लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वैसे तो यह 6 लाख रुपए से कम में शुरू होने वाला बिजनेस आइडिया है लेकिन यदि आप चाहे तो 60 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं। पूरे भारत में ऐसा कोई ब्रांड नहीं है। आप पूरे भारत में अपनी फ्रेंचाइजी दे सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे सुपर स्टोर में सभी कंपनियों का प्रोडक्ट एक छत के नीचे मिल जाते हैं। सारे खर्चे पेमेंट कर देने के बाद 35% का मुनाफा आसानी से बच जाता है।
10. Ayurvedic Spa & Massage Parlour
यह पंचकर्म से अलग है और इसमें लोगों को दोबारा आने की जरूरत नहीं होती है। वह जब चाहे आ सकते हैं, कोई कैलेंडर फॉलो नहीं करना पड़ता। टूरिज्म एरिया का बूमिंग बिजनेस है जिनकी डिमांड अब अर्बन एरियाज में भी होने लगी है। यह बिजनेस 12 लाख से कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाता है और 45% नेट प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।