SCINDIA के गुना में इतिहास का सबसे बड़ा चक्का जाम करने की चेतावनी - Madhya Pradesh News

मध्य प्रदेश में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश के कारण गुना जिले में लोगों का भारी नुकसान हुआ है। इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र उर्फ जीतू पटवारी ने चेतावनी दी है कि यदि 8 दिन के भीतर पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया तो मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा चक्का जाम किया जाएगा। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक है कि गुना जिला पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह एवं उनके सुपुत्र श्री जयवर्धन सिंह की कर्मभूमि है। 

GUNA NEWS - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और जयवर्धन सिंह बाढ़ पीड़ितों से मिले

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि, हाल ही में आई भीषण बाढ़ और तबाही के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ राघौगढ़ विधायक श्री जयवर्धन सिंह, बमौरी विधायक इंजीनियर ऋषि अग्रवाल, और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ भी मौजूद रहे। श्री पटवारी ने न्यू सिटी कॉलोनी सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ पीड़ितों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रशासन को 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया।

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश सरकार को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया

श्री पटवारी ने चेतावनी दी कि, यदि आठ दिनों में बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो मैं स्वयं गुना आकर ‘इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम’ करूंगा।” उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वे कराकर कलेक्ट्रेट घेराव किया जाए।

प्राकृतिक आपदा ही नहीं, सरकारी लापरवाही भी

श्री पटवारी ने कहा कि यह आपदा केवल प्राकृतिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी अत्याचार का परिणाम भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपालपुरा बांध से पानी छोड़ने से पहले प्रशासन ने जनता को सतर्क नहीं किया, जिसके कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ।

सर्वे में खामियां और जनता का गुस्सा

उन्होंने सर्वे कार्य को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि:
  • अब तक किए गए सर्वे में खामियां हैं और प्रशासन मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है।
  • दौरे के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशासन पर नाराजगी जताई।
  • कुछ ने अपने घरों में सड़ चुके गेहूं दिखाए।
  • कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें केवल पूड़ी के पैकेट देकर भगा दिया गया।
  • एक महिला ने रोते हुए बताया कि उसका ऑटो बह गया, जो जीवनयापन का एकमात्र साधन था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनप्रतिनिधित्व पर सवाल, ऐसा संसद किस काम का

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि गुना, राघौगढ़ और बमोरी क्षेत्रों में फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं, लेकिन पिछले 5 वर्षों से किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला। ना तो सांसद आए और ना ही स्थानीय विधायक, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, जो नेता कहते थे कि विकास के लिए सड़कों पर उतरेंगे, वे अब बाढ़ पीड़ितों की आवाज सुनने भी सड़कों पर उतरें। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार जनता की अनदेखी करती रही, तो 2029 में जनता वैसा ही जवाब देगी जैसा 2019 में दिया था। श्री पटवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती, लेकिन जहाँ जनता की पीड़ा होगी, कांग्रेस हर मोर्चे पर साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने इसे जनहित का आंदोलन बताया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!