Madhya Pradesh Primary School Teacher Selection Test - 2025 के उन उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है जो आज 1 अगस्त को लास्ट डेट होने के बावजूद ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने में चूक गए थे। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है।
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा ऑनलाइन एप्लीकेशन की नई लास्ट डेट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा इसके बारे में आधिकारिक सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन एमपी ऑनलाइन वेबसाइट पर लास्ट डेट अपडेट कर दी गई है ताकि सभी उम्मीदवार बिना किसी व्यवधान के आवेदन कर सकेंगे। एमपी ऑनलाइन पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2025 कर दी गई है। एप्लीकेशन में संशोधन के लिए 26 अगस्त लास्ट डेट घोषित की गई है। इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक पद हेतु उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता
- प्राथमिक शिक्षक के भर्ती नियम, 2018 एवं समय समय पर संशोधित नियम 8 की अनुसूची-तीन के अनुसार निम्नांकित योग्यता अभ्यर्थियों को धारित करना अनिवार्य होगा :-
- (1) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष। अथवा..
- कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा। अथवा..
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.) अथवा..
- स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।