मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशयन पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी गई थी MPESB Latest Update के अनुसार Employees selection board Bhopal द्वारा सूचना जारी कर आवेदन पत्र भरने की तारीख एवं आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है।
MP Paramedical Combined MP ESB Paramedical Recruitment Test - 2025 Update Dates
गौरतलब है कि MPESB लेटेस्ट अपडेट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 है एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 02 सितंबर 2025 है उल्लेखनीय है कि उक्त के संबंध में संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त पत्र क्रमांक 2 /अवि/ सेल/ 2 (भर्ती)/2025 /1161-ए दिनांक 13 अगस्त 2025 के परिप्रेक्ष्य में परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में भरने व संशोधन की अंतिम तिथियां में संशोधन किया गया है।
MP ESB Paramedical Recruitment Test - 2025 Update Live Registration
संचालनालय के उपरोक्त पत्र अनुसार जीवित पंजीयन पंजीयन से संबंधित निम्न अनुसार नियम लागू होगा आवेदकों द्वारा फार्मेसी काउंसलिंग में ऑनलाइन माध्यम से जीवित पंजीयन हेतु आवेदन विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के पूर्व किया गया हो। MPESB द्वारा जारी सूचना को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। ऐसे आवेदकों को जीवित पंजीयन की प्रक्रिया प्रचलन में होने के दृष्टिगत उनके आवेदन फार्मासिस्ट ग्रेट 2 पद हेतु इस क्षेत्र पर मान्य किए जाएंगे की फार्मासिस्ट ग्रेट 2 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित परीक्षा में चयन होने पर वे दस्तावेज के सत्यापन परीक्षण के समय मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसलिंग, भोपाल का जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
MP ESB द्वारा जारी पैरामेडिकल स्टाफ संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 की रूल बुक एवं संपूर्ण जानकारी, अधिसूचना - MP ESB BHOPAL कृपया यहां क्लिक करें। कृपया इस जानकारी को उन उम्मीदवारों के साथ शेयर करें जो इस परीक्षा के लिए योग्य है।