मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशयन पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन employee selection board Bhopal द्वारा किया जाएगा।
MP Paramedical Combined Recruitment Test - 2025 eligibility
8. पात्रता की शर्तें यथा शैक्षणिक अर्हताएं, अनुभव :- अभ्यर्थी को उसके द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभागीय भर्ती नियमों के उपबंधों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की अर्हता धारण करना अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में अर्ह हो जाता है (परीक्षा में पास हो जाता है) तथा मण्डल द्वारा उसकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जाती है तथा यदि वह नियुक्ति के लिए निर्धारित मानदण्डों को पूर्ति नहीं करता है और उसे नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जाता है तो ऐसी दशा में उसकी अभ्यर्थिता नामंजूर हो जाएगी तथा इसका पूर्ण दायित्व संबंधित अभ्यर्थी का होगा न कि मण्डल का।
फिजियोथेरेपिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -
(1) भौतिक चिकित्सा में स्रातक उपाधि (वैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) (बी.पी.टी.)
(2) मध्यप्रदेश सह चिकित्सा परिषद में जीवित पंजीयन।
कांउसलर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -
(1) मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (एम.एस.डब्ल्यू.) एवं पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एण्ड फैमिली थेरेपी (पी.जी.डी.सी.एफ.टी.)।
फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सीधी भर्ती परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -
(1) जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्धति में 12वीं कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए।
(2) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा या म.प्र.शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था द्वारा यथा अनुमोदित औषध निर्माण (फार्मेसी) में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में बी-फार्मा डिग्री अथवा औषध निर्माण (फार्मेसी) में एम-फार्मा डिग्री ।
(3) मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल में भेषजज्ञ (फार्मासिस्ट) के रूप में जीवित पंजीयन।
नेत्र सहायक सीधी भर्ती परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
1. जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्धति में 12 कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए।
2. शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से नेत्र सहायक (आफ्थल्मिक असिस्टेंट) अथवा दृष्टिमिति तथा अपवर्तन (आप्टोमेट्री एण्ड रिफेरेक्शन) में 2 वर्षीय पत्रोपाधि (डिप्लोमा) पाठ्यक्रम उत्र्तीण होना चाहिए।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद् से जीवित पंजीयन।
बओ.टी.टेक्नीशियन सीधी भर्ती परीक्षा हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
1. जीव विज्ञान, रसायन तथा भौतिकी विषय के साथ 10+2 शिक्षा पद्धति में 12 कक्षा उत्र्तीण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त शासकीय संस्था से ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम उत्र्तीण होना चाहिए।
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन।
MP Paramedical Combined Recruitment Test - 2025 Dates
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि 28 जुलाई
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 11 अगस्त
- आवेदन पत्र में संशोधन 28 जुलाई से 16 अगस्त तक।
- परीक्षा की संभावित तारीख 27 सितंबर 2025 शनिवार से प्रारंभ होगी।
Madhya Pradesh Paramedical Combined Recruitment Test Rulebook direct link download
मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत पैरामेडिकल संवर्ग के फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक एवं ओ.टी. टेक्नीशयन पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड 77 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।