SAGAR NEWS: लड़कियों के क्लास रूम में हर रोज कोबरा सांप आ जाता है, अब तक 25 पकड़े

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में कोबरा सांप की जमीन के ऊपर लड़कियों के लिए सरकारी स्कूल बना दिया। इस स्कूल में 1100 लड़कियां पढ़ाई करती हैं। बाकी समय तो फिर भी ठीक है लेकिन बारिश के समय पानी बरसने के कारण सांप बाहर निकल आते हैं और क्लास रूम में घुस जाते हैं। अब तक पांच क्लास रूम बंद किया जा चुके हैं और 25 सांप पकड़े जा चुके हैं। 

MP NEWS - स्कूल के कक्ष क्रमांक 4 और 5 में सबसे ज्यादा सांप देखे गए

मामला देवरी के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में का है। यहां कक्ष क्रमांक 4 और 5 में सबसे ज्यादा सांप देखे गए हैं। लगातार सांप के निकलने के चलते छात्राएं स्कूल परिसर के बरामदे में पढ़ने को मजबूर है। स्कूल के आसपास कीटनाशकों का छिड़काव और सुरक्षा के अन्य उपायों के बावजूद सांप को निकलना बंद नहीं हो पा रहा है। शनिवार को भी सांप के दो बच्चों को स्नेक कैचर की मदद से पकड़ा गया।

MP TODAY - सांप की दहशत के कारण 5 क्लास रूम बंद

स्कूल के प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि स्कूल में रोजाना सांप निकल रहे हैं। 5 क्लासरूम को बंद किया है। कक्ष 4 और 5 का फर्श खुदवाया जा रहा है। वहां पर कांक्रीट कराया जाएगा। स्कूल के आसपास कटीली झाड़ियां लगी हैं। वहां कीटनाशक का छिड़काव कराया है।

स्कूल में निकल रहे सभी सांप के बच्चे कोबरा प्रजाति के हैं

स्नेक कैचर राजकुमार पंडा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ा गए सांप के बच्चे कोबरा प्रजाति के हैं, जो आधा फीट लंबे थे। कोबरा प्रजाति के सांप यदि किसी को डस ले तो उसे लकवा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। स्कूल में अभी तक 25 कोबरा सांप निकल चुके हैं लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी सतर्क रहना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!