भोपाल की लगातार बारिश के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी के दिल को छू लिया। यह नजारा राजधानी के भदभदा पुल पर देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला जब भदभदा पुल से गुजर रहा था, तभी पास ही भुट्टा बेच रही एक महिला ने मुस्कुराते हुए आवाज दी – “सीएम साहब, भुट्टे तो लेते जाइए।”
बेटा, स्कूल जरूर जाना और मन लगाकर पढ़ाई करना
मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया, लेकिन इस बात का ध्यान रखा कि ट्रैफिक बिल्कुल भी बाधित न हो। वे खुद गाड़ी से उतरे और उस महिला से आत्मीय भाव से बातचीत की। उन्होंने महिला से पूछा – “लाडली बहना योजना के पैसे मिल रहे हैं या नहीं?” महिला ने निश्चिंत स्वर में कहा – “जी हाँ, बिल्कुल मिल रहे हैं।” सीएम साहब ने उसी समय महिला के बेटे को भी बुलाया और प्यार से कहा – “बेटा, स्कूल जरूर जाना और मन लगाकर पढ़ाई करना।”
वहीं पर मौजूद एक मुस्लिम बहन ने जब मुख्यमंत्री को देखा तो बड़े स्नेह से कहा कि वे भी भुट्टा खाकर जाएँ। मुख्यमंत्री ने उसकी बात को बड़े आत्मीय भाव से स्वीकार किया। उन्होंने उसके हाथ से भुट्टा लिया, वहीं खाया, कुछ भुट्टे साथ भी पैक करवाए और उसी मुस्लिम बहन और उनके बेटे के साथ फोटो भी खिंचवाया। भुट्टे के पैसे मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन भुगतान कर दिए।
CM TODAY: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के मुख्य समाचार
कीर समाज की एक राज्य स्तरीय पंचायत शीघ्र ही राजधानी भोपाल में आयोजित की जाएगी। आज उज्जैन में आयोजित कीर समाज महासम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह को भोपाल से वर्चुअली संबोधित किया।
आज भोपाल में फूल माली समाज के 16वें राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रावीण्य सूची में आने वाले समाज के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधि देकर सम्मानित किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी की विशिष्ट उपस्थिति में आज भोपाल में आयोजित लघु उद्योग भारती के प्रादेशिक द्वि-वार्षिक सम्मेलन और स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025 में लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय- मध्यप्रदेश 'उद्यम सेतु' का लोकार्पण किया।