भोपाल/कटनी। मध्यप्रदेश के लिए 23 अगस्त का दिन टोटली स्पेशल रहा। स्टेट को आज मिनरल्स में 56 हजार 414 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल्स मिले। इस इन्वेस्टमेंट से वन साइड स्टेट की इकोनॉमिक कंडीशन स्ट्रॉन्ग होगी, तो सेकंड साइड यूथ्स, वीमेन और पुअर क्लास को जॉब्स मिलेंगे।
मध्य प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कॉन्क्लेव ऑर्गेनाइज करेंगे: डॉ मोहन यादव
एक्ट्यूअली, कटनी में 'मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0' का इवेंट ऑर्गनाइज हुआ। इसमें करीब 2 हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स ने पार्ट लिया। इस ऑकेजन पर चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मिनरल्स के मैटर में मध्यप्रदेश की कंट्री में डिफरेंट आइडेंटिटी है। स्टेट में मिनरल बेस्ड इंडस्ट्रीज को बूस्ट देने के लिए हमारी गवर्नमेंट ने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्टार्ट किया है। हम, गवर्नमेंट बनने के बाद से कॉन्स्टेंटली इस डायरेक्शन में वर्क कर रहे हैं। अभी तक हम डिविजन लेवल पर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव ऑर्गनाइज कर रहे थे, फ्यूचर में डिस्ट्रिक्ट की नेचर के अकॉर्डिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ऐसे इवेंट्स करेंगे।
3 MoU मध्य प्रदेश की किस्मत बदल देंगे
कॉन्क्लेव में स्टेट गवर्नमेंट ने क्रिटिकल मिनरल्स की सर्च, प्रोसेसिंग और डेवलपमेंट के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू किया। गवर्नमेंट ने माइनिंग सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी, ब्लॉकचेन, रिमोट सेंसिंग के यूज के लिए धनबाद की टेक्समिन आईएसएम के साथ भी एमओयू किया। सिमिलरली, मिनरल एक्सप्लोरेशन रिसर्च के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल के साथ भी एमओयू साइन किए।
मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव कटनी सक्सेसफुल रहा: चीफ मिनिस्टर ने कहा
कॉन्क्लेव के बाद सीएम डॉ. यादव ने मीडिया से कहा कि मिनरल रिसोर्स डिपार्टमेंट ने आज "मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव कटनी" ऑर्गनाइज किया। यह इवेंट डिस्ट्रिक्ट और स्टेट के डेवलपमेंट की इंपॉर्टेंट इनिशिएटिव है। इस इवेंट में इन्वेस्टर्स ने माइनिंग सेक्टर में 56 हजार 414 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल्स दिए हैं। यह इवेंट स्टेट में मिनरल्स की न्यू पॉसिबिलिटीज को नो करने के लिए सक्सेसफुल रहा। मिनरल एक्सप्लोरेशन और सर्वे में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से ऑल एंटरप्रेन्योर्स को अवेयर करने के लिए एक प्लैटफॉर्म प्रोवाइड किया गया। माइनिंग सेक्टर के एंटरप्रेन्योर्स, माइनिंग सेक्टर की प्रेस्टिजियस इंस्टिट्यूशंस, माइनिंग एक्सपर्ट्स, इंडिया गवर्नमेंट के माइनिंग सेक्टर के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और स्टेट गवर्नमेंट के बीच कोऑर्डिनेशन के लिए इफेक्टिव एनवायरनमेंट क्रिएट करने में यह इवेंट सक्सेसफुल रहा।
मिनरल्स के लिए फेमस है कटनी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कटनी डिस्ट्रिक्ट डायवर्स मिनरल्स के माइनिंग और मिनरल बेस्ड इंडस्ट्रीज के लिए फेमस है। इस इवेंट में स्टेट के मिनरल एंटरप्रेन्योर्स ने पार्ट लिया। इससे कटनी डिस्ट्रिक्ट में अवेलेबल मिनरल वेल्थ को स्टेट में न्यू प्लैटफॉर्म मिला है। इस एरिया में लाइमस्टोन बेस्ड सीमेंट इंडस्ट्री, डोलोमाइट से मेड पुट्टी प्लांट, मार्बल, क्ले से मेड फायर रेजिस्टेंट ब्रिक्स और बॉक्साइट मिनरल बेस्ड डायवर्स इंडस्ट्रीज स्टैब्लिश्ड हैं। फ्यूचर में और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की प्लेंटी ऑफ पॉसिबिलिटीज हैं।
एमपी में बिजनेस के लिए एवरीथिंग: चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव
चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी विजनरी लीडर हैं। उन्होंने गुजरात से डेवलपमेंट का सीन क्रिएट किया। उन्होंने फार्मर्स, यूथ्स, वीमेन की लाइफ बेटर की। रतन टाटा ने लखटकिया कार का ड्रीम देखा। उनकी एक्सीलेंट थिंकिंग थी कि जो फैमिली बाइक पर जा रही है, उसे अगर सेम अमाउंट में कार मिल जाए तो पूरा फैमिली सेफ हो जाएगा। सिमिलरली हमारी थिंकिंग भी ऐसी है। हमारे कल्चर लिव एंड लेट लिव की है। आज बिजनेस इंपॉर्टेंट हो गया है। सभी जगह बिजनेस की बात हो रही है।
ब्रिटिश एम्पायर भी यहां बिजनेस करने आया था। अंग्रेजों ने हमारी इनोसेंस का एडवांटेज लिया और स्लेव बना लिया। बट, आज प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में इंडिया का नाम High हुआ है। एंटरप्रेन्योरियल पीपल कॉन्स्टेंटली फॉरवर्ड जा रहे हैं। इंडस्ट्रीज के थ्रू लार्ज स्केल पर जॉब अपॉर्चुनिटीज मिलती हैं। यूथ्स, स्पेशियली वीमेन को घर चलाने में बड़ी हेल्प मिलती है। इसलिए हमने गवर्नमेंट बनाते ही डिसाइड किया कि इंडस्ट्रियलाइजेशन को स्ट्रॉन्ग करेंगे। मध्यप्रदेश में किसी चीज की शॉर्टेज नहीं। इनफ लैंड बैंक है, पावर है, ट्रैवल के लिए गुड रोड्स हैं। आने वाले दिनों में यहां एयर कार्गो भी बिल्ड होने जा रहा है।
पब्लिक वेलफेयर के लिए काम कर रही है गवर्नमेंट
कटनी में मिनरल्स का स्टोर है। अब स्टेट में क्रिटिकल और माइनर मेटल्स भी मिल रहा है। पन्ना में डायमंड्स मिलते हैं, तो कटनी में भी गोल्ड मिल सकता है। स्टेट गवर्नमेंट ने ऑल सेक्टर्स के डेवलपमेंट के लिए ट्रांसपेरेंट पॉलिसीज इम्प्लीमेंट की हैं। स्टेट को फॉरवर्ड ले जाने के लिए फर्स्ट इंडस्ट्री कॉन्क्लेव किया। उसके बाद अब हम सेक्टर बेस्ड इवेंट्स ऑर्गनाइज कर रहे हैं। 27 अगस्त को उज्जैन में स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव और 31 अगस्त को ग्वालियर में टूरिज्म कॉन्क्लेव ऑर्गनाइज करेंगे। स्टेट गवर्नमेंट रिलीजियस टूरिज्म को बूस्ट दे रही है।
कटनी को 25 अगस्त को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है
जब इंडिया 2047 तक डेवलप्ड कंट्री बनेगा तब तक स्टेट की कंडीशन चेंज हो जाएगी। स्टेट गवर्नमेंट ने स्किल्ड यूथ्स के डेवलपमेंट के लिए कई स्कीम्स बनाई हैं। कटनी को 25 अगस्त को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है। स्टेट में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेजेस के साथ हॉस्पिटल्स स्टार्ट हो रहे हैं। कॉलेज ओपन करने पर 1 रुपये में 25 एकड़ लैंड देंगे। 25 अगस्त को सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर के प्रेजेंस में 4 मेडिकल कॉलेजेस के लिए एमओयू करेंगे। स्टेट गवर्नमेंट ने लेबर लॉ में चेंजेस करके वीमेन को नाइट शिफ्ट में वर्क करने की परमिशन दी है। स्टेट गवर्नमेंट की पॉलिसीज से आज अदर स्टेट्स भी सीख रहे हैं।
मध्यप्रदेश कंट्री का नंबर-1 स्टेट बने, इसके लिए काम कर रहे हैं। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में एवरी टाइप ऑफ फैसिलिटी है। एमपी कंट्री का हार्ट है और टोटली क्लीन है। इंडस्ट्रियलिस्ट्स बॉर्डर पर डिप्लॉयड सोल्जर और फील्ड में वर्किंग फार्मर की तरह हैं। वे इंडस्ट्रीज स्टैब्लिश करके मेनी पीपल को जॉब्स प्रोवाइड करते हैं। मेनी हाउसेस को ब्राइट करते हैं।
इनके बीच हुए एमओयू
इवेंट में स्टेट गवर्नमेंट ने क्रिटिकल मिनरल्स की सर्च, प्रोसेसिंग और डेवलपमेंट के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू किया। गवर्नमेंट ने माइनिंग सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी, ब्लॉकचेन, रिमोट सेंसिंग के यूज के लिए धनबाद की टेक्समिन आईएसएम के साथ भी एमओयू किया। सिमिलरली, मिनरल एक्सप्लोरेशन रिसर्च के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भोपाल के साथ भी एमओयू साइन किए।
इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने क्या कहा
माइनवेयर एडवायजर के एमडी कौशिक बोस ने कहा कि हमारी कंपनी मैकेनाइज्ड माइनिंग करती है। हमारी स्टेट में 450 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रपोज्ड है। हम स्टेट गवर्नमेंट का थैंक्स करते हैं।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कॉपर एक प्योर मेटल है। इंडिया में कॉपर के यूज का एंशिएंट हिस्ट्री रहा है। हमारा 12 मिलियन टन कॉपर प्रोडक्शन कैपेसिटी में 5 टन मलजखंड माइन से आएगा। कंपनी ने 32 टन कॉपर राम मंदिर कंस्ट्रक्शन के लिए डोनेट किया है। चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव के सपोर्ट से मध्यप्रदेश को कॉपर प्रोडक्शन में लीडिंग बनाएंगे।
वन-टू-वन एंड वर्चुअल मीटिंग्स
चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने सिंघल विजनेस के सौरभ जैन, विनमीर रिसोर्सेस के गोविंद ए. शोरेवाला, रमनीक पावर एंड एलॉयएस के हर्ष त्रिवेदी-निश्चल त्रिवेदी, माइनवेयर एडवायजर के कौशिक बोस, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के संजीव कुमार सिंह, महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज के मयंक गुगलिया से वन-टू-वन मीटिंग की।
इसके अलावा चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव ने राजीव मुंद्रा (कोलकाता), जेपी अग्रवाल (श्रीलंका), विवेक भाटिया (दिल्ली), वी. साईंराम (कोचीन), थॉमस चेरियन (हैदराबाद) से उनकी इन्वेस्टमेंट प्लान्स और एक्सपीरियंस पर वर्चुअल डायलॉग किया। इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने चीफ मिनिस्टर डॉ. यादव का थैंक्स करते हुए कहा कि हम वन टू वन-एंड-हाफ ईयर में स्टेट में यूनिट स्टैब्लिश कर पा रहे हैं। यह अदर एनी स्टेट में पॉसिबल नहीं है।
विवेक भाटिया ने कहा कि इंडिया में मध्यप्रदेश को टोटली डिफरेंटली देखा जा रहा है। सीआईआई से कनेक्टेड 100 से ज्यादा माइनिंग कंपनीज मध्यप्रदेश के माइनिंग सेक्टर में बिग पॉसिबिलिटीज देख रही हैं। बीना रिफाइनरीज समेत अदर प्लेसेस पर डायवर्स एक्टिविटीज ऑपरेट हो रही हैं। मेनी इंटरनेशनल कंपनीज स्टेट में इन्वेस्टमेंट इंक्रीज करना चाहती हैं। वी. साईंराम ने कहा कि हमारी कंपनी कोल इंडिया का 18 परसेंट कोल प्रोडक्शन कर रही है। सिंगरौली कोल प्रोडक्शन का बिग सेंटर है। सेंटर और स्टेट गवर्नमेंट की इंडस्ट्री सेंट्रिक पॉलिसीज के सपोर्ट से हमें ओनली 55 डेज में फॉरेस्ट क्लियरेंस मिला है। थॉमस चेरियन ने कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स कंट्री के लिए इंपॉर्टेंट हैं और मध्यप्रदेश में यह प्लेंटी में अवेलेबल है। आदित्य बिरला ग्रुप गवर्नमेंट के साथ वर्क करने के लिए रेडी है।