IMD - भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज जारी की गई मौसम संबंधी चेतावनी में बताया है कि मध्य प्रदेश के मध्य और पूर्वी क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होगी। केवल 19 अगस्त को कुछ इलाकों में राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए IMD की एडवाइजरी
भारत मौसम विज्ञान विभाग किया वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि,सतपुड़ा पठार क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन, कपास और सब्जियों के खेतों में; मालवा पठार क्षेत्र में सोयाबीन, मक्का और सब्जियों के खेतों में; मध्य नर्मदा घाटी क्षेत्र में धान, सोयाबीन, मक्का, गन्ना और सब्जियों के खेतों में; निमाड़ घाटी क्षेत्र में सोयाबीन, अरहर, कपास और सब्जियों के खेतों में; और विध्य पठार क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन, काला चना, कपास और अरहर के खेतों में पर्याप्त जल निकासी की व्यवस्था करें।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश होगी
बैतूल, हरदा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुणा, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बैतूल और हरदा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा हो सकती है। मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होगा इसलिए चेतावनी जारी की गई है।