मध्य प्रदेश के खरगोन, छिंदवाड़ा और देवास में रक्षाबंधन के ठीक 1 दिन पहले टोटल पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। इनमें से एक प्रभारी प्राचार्य है।
खरगोन कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य सत्यनारायण मालवीय सस्पेंड को सस्पेंड करवाया
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन के प्रभारी प्राचार्य श्री सत्यनारायण मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार श्री सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता-कृषि) सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन का संस्था में नियन्त्रण नहीं होने एवं संस्था में कार्यरत श्री पवन शर्मा, अंशकालीन मजदूर द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करने एवं छात्राओं द्वारा शिकायत किये जाने के उपरांत भी श्री सत्यनारायण मालवीय प्रभारी प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर गत माह संस्था के छात्र/छात्राओं एवं उनके पालकों द्वारा पुलिस थाना भगवानपुरा का घेराव कर तीन से चार घण्टे तक भगवानपुरा-धुलकोट मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया।
कलेक्टर खरगोन के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग खरगोन द्वारा की गई जाँच में प्रथम दृष्टया श्री सत्यनारायण मालवीय की गंभीर लापरवाही सिद्ध होने के फलस्वरूप संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा सांदिपनी विद्यालय धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य श्री सत्यनारायण मालवीय को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एंव अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
विनोद सांवलिया को स्कूल का प्रभार दिया
श्री सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य के निलंबन के फलस्वरूप संस्था के वरिष्ठतम श्री विनोद सांवलिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक को अस्थाई रूप से आगामी अन्य आदेश पर्यन्त, सांदिपनी विद्यालय धुलकोट के प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है।
छिंदवाड़ा में तीन शिक्षक सस्पेंड, 2 सौंसर और एक परासिया में
छिंदवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा विकासखंड सौंसर के दो प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके व श्री विजय शेंडें एवं विकासखंड परासिया के एक सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा को कार्य के प्रति लापरवाही, अनियमितता एवं बार-बार अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वासुदेव उईके: जब से नियुक्ति हुई है तब से अब तक नियमित नहीं आए
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि शिकायत की जांच में प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके द्वारा विकासखंड सौंसर के शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा में 14 सितंबर 2024 को पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय में उपस्थिति अनियमित पाई गई। श्री उईके का अधिकांश समय शाला से अनुपस्थित रहने, शाला में अध्यापन कार्य नहीं कराये जाने, शाला में पूर्ण समय उपस्थित नहीं रहने, बच्चों एवं संस्था प्रमुख के साथ व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा, संकुल घोटी, विकासखण्ड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।
विजय शेंडे के ऊपर प्राचार्य से अभद्रता का आरोप
विकासखंड सौंसर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी की शिकायत की जांच में पाया गया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान श्री विजय शेंडे पूर्ण समय शाला में उपस्थित नहीं रहते है, बिना अनुमति के शाला से चले जाते है, अनाधिकृत रूप से उपस्थिति रजिस्टर में अनावश्यक प्रविष्टियां दर्ज करते है, इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं। प्राथमिक शिक्षक श्री विजय शेंडें के द्वारा 31 जुलाई 2025 को भी प्राचार्य के साथ गाली-गलोच एवं मार पीट की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी विकासखंड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान श्री विजय शेंडे को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।
मनीष मिश्रा - स्कूल में शराब पीकर आए थे
विकासखंड परासिया की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द, संकुल कुण्डालीकला का 04 अगस्त 2025 को विकाराखंड अकादमिक समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, परासिया के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा एक कक्ष में अकेले बैठे पाये गये, जिसके दोनो दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसे संस्था प्रमुख के माध्यम से खुलवाया गया। सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा शराब पीये हुये थे, जिसका विडियों भी बनाया गया। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द विकासखंड परासिया के सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा नियत किया गया है।
देवास में जिला शिक्षा अधिकारी ने बिना वजह शिक्षक को सस्पेंड कर दिया
जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. चौरवा श्री संजय राठौर को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम, 1966 के नियम -9 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। देवास के जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संजय राठौर को निलंबित किए जाने का कारण नहीं बताया।