मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के क्वार्टर एग्जाम्स के लि टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 28 अगस्त से प्रारंभ होगी। टाइम टेबल की डाउनलोड कॉपी इस समाचार में उपलब्ध है। SAVE AS कर सकते हैं। कृपया अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड से इसका वेरिफिकेशन जरूर करें।
MP EDUCATION: सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट के साथ उत्तर पुस्तिका भी मिलेगी
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य और ट्राइबल डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर्स को सूचित किया गया है कि परीक्षा के बाद छुट्टी नहीं की जाएगी बल्कि अगली परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा संचालित की जाएगी। जिन परीक्षाओं का आयोजन दोपहर के बाद किया जा रहा है। उनके विद्यार्थियों के लिए सुबह की शिफ्ट में कक्षा का संचालन किया जाएगा। इस परीक्षा के रिजल्ट के साथ विद्यार्थियों को उनके उत्तर पुस्तिका भी दी जाएगी। ताकि उनको पता चल सके कि उन्होंने क्या गलती की है। दिनांक 16 सितंबर को पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा और उनका रिजल्ट से अवगत कराया जाएगा।