MP Primary School Teacher Selection Test - 2025 Exam Date Extend Notice - Fact Check

0
मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के उम्मीदवार सिलेबस की घोषणा होते ही परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आज मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर "MP Primary School Teacher Selection Test - 2025 Exam Date Extend Notice" अपलोड किया गया है। चलिए हम इसकी असलियत बताते हैं। 

MPESB वालों को आवेदन और परीक्षा में अंतर तक नहीं पता

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली सबसे बड़ी सरकारी एजेंसी " madhya Pradesh employees selection board, Bhopal" के अंदर मक्कारी का आलम इतना बढ़ गया है कि, एप्लीकेशन को एग्जाम लिखने लगे हैं। जहां प्रत्येक शब्द का महत्व है वहां शब्दावली का मजाक बना दिया गया है। आज जो "Exam Date Extend Notice" जारी किया गया है एक्चुअल में "Application Date Extend Notice" है। नोटिस की डाउनलोड कॉपी समाचार में संलग्न है। ऑनलाइन आवेदन की तारीख 1 अगस्त से बढ़कर 25 अगस्त कर दी गई है। मक्कारी का दूसरा उदाहरण देखिए। यह फैसला पुरानी लास्ट डेट 1 अगस्त से पहले हो गया था और एमपी ऑनलाइन द्वारा अपडेट कर दिया गया था परंतु एक नोटिस ड्राफ्ट करने में परीक्षा नियंत्रक को 5 दिन लग गए। 

esb.mp.gov.in वेबसाइट से ABOUT US एवं MISSION & VISION पेज गायब

किसी भी वेबसाइट के लिए About US पेज सबसे महत्वपूर्ण होता है। जब हम किसी सरकारी संस्था की वेबसाइट की बात करते हैं तो यह और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यहीं से संस्था के बारे में और उसके मैनेजमेंट के बारे में पता चलता है। मध्य प्रदेश सरकार की कर्मचारीचयन मंडल भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट से ABOUT US एवं MISSION & VISION पेज गायब हो गए हैं। इन दोनों बटंस पर क्लिक करने पर Home Page ओपन होता है। यानी दोनों पेजों के URL रीडायरेक्ट कर दिए गए हैं। ऐसा क्या हुआ है जो मंडल वाले पब्लिक से छुपा रहे हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!