मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे पावरफुल और सीनियर लीडर श्री कमलनाथ के सुपुत्र एवं विधानसभा चुनाव 2028 में कांग्रेस पार्टी की ओर से संभावित सीएम कैंडिडेट श्री नकुलनाथ की लीडरशिप में प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां श्री नकुलनाथ ने शक्ति प्रदर्शन किया। इससे पहले सीएम कैंडिडेटशिप के सबसे पुराने दावेदार श्री अजय सिंह राहुल ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था।
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ का शक्ति प्रदर्शन
छिंदवाड़ा में आज किसान बचाओ आंदोलन के नाम पर श्री नकुलनाथ ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी लोकसभा क्षेत्र के हजारों किसान और आदिवासी, श्री नकुलनाथ के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए। श्री विश्वनाथ ओकटे (जिला अध्यक्ष),श्री जतन उइके (विधायक, पांढुर्ना),श्री सुजीत चौधरी (विधायक, चौरई),श्री विजय चौरे (विधायक, सौंसर),श्री सोहन वाल्मीकी (विधायक, परासिया),श्री निलेश उइके (विधायक, पांढुर्ना) ने भी श्री नकुलनाथ को अपना नेता बताया।
ज्ञापन के बहाने कलेक्टर का अपमान
पूरे कार्यक्रम में शुरू से अंत तक श्री नकुलनाथ छाए हुए थे। हैडलाइंस के बीच में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का भी उल्लेख हो इसलिए ज्ञापन के बहाने छिंदवाड़ा कलेक्टर का अपमान किया गया। नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कलेक्टर के प्रतिनिधि के स्थान पर अपने कार्यकर्ता के पालतू कुत्ते को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पालतू कुत्ते को हाथों में लेकर इस प्रकार से घुमाया, जैसे चुनाव जीतने के बाद निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त हुआ सर्टिफिकेट पब्लिक को दिखाकर अपनी जीत का ऐलान किया जाता है।
इस विषय पर आपके विचार कृपया सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। क्या कलेक्टर के स्थान पर किसी कुत्ते को ज्ञापन देना, उचित परंपरा है।