MP BOARD BHOPAL: नए फार्मूले पर 10th-12th के पेपर सेट होंगे, वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। अब पेपर सेट करने के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 

MPBSE BHOPAL 10वीं 12वीं के लिए पेपर सेट करने का नया फार्मूला

मध्य प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार डिसाइड किया है कि पेपर पहले से थोड़ा अलग होगा। पेपर सेट करने के लिए एक फार्मूला बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ शिक्षकों को इसके बारे में बताया जा रहा है। शिक्षकों को अलग-अलग समूह में ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग के बाद जितने शिक्षक अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन सभी को फाइनल पेपर सेट करने के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। शिक्षकों को अलग-अलग पैनल में विभाजित किया जाएगा जो अपने विषय से संबंधित पेपर सेट करेंगे। 

टाइम टेबल के अनुसार फरवरी 2026 के महीने में पेपर शुरू हो जाएंगे इसलिए दिसंबर तक ट्रेनिंग और सिलेक्शन के बाद पेपर सेट कर दिए जाएंगे। पेपर की प्रिंटिंग और प्रूफ रीडिंग इत्यादि में डेढ़ महीने का समय लगता है। मंडल चाहता है कि जनवरी के अंत तक सब कुछ फाइनल हो जाए।

इस मामले में यदि आपके पास कोई सुझाव है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!