मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने गुरुवार की रात चुपके से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की एक ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी। इसमें एन नरसिंहपुर और मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सहित टोटल 9 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
मृगाखी डेका और अभिषेक आनंद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए
भारतीय पुलिस सेवा की महिला अधिकारी मृगाखी डेका को नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। इसी प्रकार अभिषेक आनंद को मंदसौर का एसपी बनाया गया था। दोनों एक साल भी अपने पद पर नहीं रह पाए। दोनों के प्रदर्शन से सरकार संतुष्ट नहीं थी इसलिए दोनों को हटाकर लूप लाइन में भेज दिया गया। मृगाखी डेका आईपीएस को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस हैडक्वाटर बना लिया गया है और अभिषेक आनंद आईपीएस को कमांडेंट बनाकर प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर भेज दिया गया है।
नरसिंहपुर और मंदसौर के नए पुलिस अधीक्षक
ऋषिकेश मीना आईपीएस को नरसिंहपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले ऋषिकेश की पोस्टिंग इंदौर में डीसीपी जोन 4 के पद पर की गई थी। यहां ऋषिकेश ने 1 साल से अधिक का समय बिताया। मंदसौर पुलिस अधीक्षक के पद पर भी इंदौर के डीसीपी जोन 1 के पद पर कार्यरत विनोद कुमार मीना आईपीएस को भेजा गया है। यानी दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक के पद पर इंदौर में 1 साल तक काम कर चुके आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया है।
जितेन्द्र सिंह पंवार को डीसीपी जोन-4 भोपाल से डीसीपी ट्रैफिक भोपाल पदस्थ किया गया है।
उज्जैन एएसपी मयूर खंडेलवाल को डीसीपी जोन-4 भोपाल पदस्थ किया गया है।
एएसपी जबलपुर आनंद कलादगी को डीसीपी जोन-4 इंदौर,
कृष्ण लालचंदानी, को डीसीपी जोन-1 इंदौर, और
एएसपी सिंगारौली अभिषेक रंजन को एएसपी उज्जैन पदस्थ किया गया है।