IPO GMP 44% - सिर्फ 6 दिन में छप्पर फाड़ कमाई का मौका, दिल्ली की हेल्थ केयर कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
एंकर इन्वेस्टर्स का रुझान देखते ही स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में दिल्ली की हेल्थ केयर कंपनी के आईपीओ पर GRAY MARKET PREMIUM 19% से बढ़कर 44% हो गया। IPO LISTING GAIN करने वालों के लिए यह गुड न्यूज़ है और LONG TERM INVESTMENT वाले इस कंपनी को इसलिए स्टडी कर सकते हैं क्योंकि कंपनी नई मशीन खरीदने जा रही है। यानी कारोबार बढ़ाने वाला है। 

Anondita Medicare Limited IPO Detail

आनंदिता मेडिकेयर कंपनी की स्थापना मार्च 2024 में हुई थी। सिर्फ 1 साल पुरानी कंपनी वसंत कुंज दिल्ली से ऑपरेट करती है। Mr. Anupam Ghosh, Mrs. Sonia Ghosh and Mr. Reshant Ghosh इसके प्रमोटर्स है। कंपनी के logo पर Anondita Medicare Care लिखा हुआ है। जबकि कंपनी के प्रोडक्ट "COBRA" ब्रांड नाम के साथ मार्केट में मिलते हैं। नोएडा उत्तर प्रदेश में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित है। यह कंपनी महिला और पुरुष दोनों के लिए फ्लेर्वड कॉन्डम्स बनाने का काम करती है। फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर है।

कंपनी के संस्थापक श्री अनुपम घोष (प्रबंध निदेशक और प्रमोटर) के पास 25 वर्ष का एक्सपीरियंस है। 1999 में अनुपम ने पहली बिजनेस फर्म शुरू की थी और 2004 में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित कर ली थी। 

श्रीमती सोनिया घोष (पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर) के पास 10 साल का एक्सपीरियंस है। 2014 में सोनिया ने अनंदिता हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 

श्री रेशंत घोष (पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर) ने 3 साल पहले अनंदिता हेल्थकेयर एंड रबर प्रोडक्ट (इंडिया) लिमिटेड कंपनी से अपने काम धंधे की शुरुआत की है। 

Anondita Medicare Ltd. Financial 

M/s अनंदिता हेल्थकेयर के नाम से 2014 से कारोबार चल रहा है। मार्च 2024 में कंपनी की स्थापना की गई और अनुपम ने अपनी प्राइवेट बिजनेस फर्म को कंपनी में मर्ज कर दिया। इसलिए कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स में पिछले 3 साल के कारोबार का विवरण प्रस्तुत किया गया है। मर्जर होने के बाद कंपनी के आंकड़ों में चमत्कार दिखाई दे रहा है। पिछले 1 साल का प्रॉफिट 284.89% रहा है। 

Anondita Medicare IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Fri, Aug 22, 2025
  • IPO Close Date - Tue, Aug 26, 2025
  • Tentative Allotment - Thu, Aug 28, 2025
  • Initiation of Refunds - Fri, Aug 29, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Fri, Aug 29, 2025
  • Tentative Listing Date - Mon, Sep 1, 2025 

Anondita Medicare IPO: Investment and GMP 

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹137 to ₹145 per share
  • Lot Size - 1,000 Shares 
  • Investment - ₹2,90,000
  • Grey market premium - 44.83% (22 august opening) 

Anondita Medicare IPO Objectives 

किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि कंपनी पब्लिक के पैसे का क्या करेगी। आनंदिता शेयर मार्केट में ₹69.50 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने आई है। अपने डॉक्यूमेंट में कंपनी ने बताया है कि उसे एक नई मशीन और कुछ उपकरण खरीदने हैं। इसमें 6 करोड रुपए खर्च हो जाएंगे। 35 करोड रुपए उसे वर्किंग कैपिटल चाहिए। बाकी बचे हुए 28.50 करोड रुपए का क्या किया जाएगा घोष बाबू ने नहीं बताया। 


डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!