Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
Home Industry यानी गृह उद्योग भारत की पहचान रहे हैं। यही आत्मनिर्भर भारत का मूल आधार भी है। जियो पोलिटिकल टेंशन के कारण बदले हुए वर्ल्ड ऑर्डर में एक बार फिर होम इंडस्ट्री को महत्वपूर्ण बना दिया है और सरकार लोकल बिजनेस को भरपूर सपोर्ट दे रही है। आप भी सिर्फ ₹50000 में अपनी खुद की Home Industry स्थापित कर सकते हैं और महीने का ₹50000 बड़े आसानी से कमा सकते हैं।
Best business opportunity ideas for beginners
डिस्पोजेबल बॉल पेन, एक ऐसा प्रोडक्ट है जिनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती। बैंक में, रेलवे स्टेशन पर, सरकारी कार्यालय और मंत्रालय में, न्यायालय में और ऐसी दर्जनों जगह है जहां पर डिस्पोजेबल बॉल पेन की सबसे हाई डिमांड होती है। इसके अलावा स्कूल कॉलेज और सरकारी ऑफिस में स्टेशनरी सप्लाई करने वाले ठेकेदार आपके बड़े ग्राहक हो सकते हैं। शहर की सभी स्टेशनरी स्टोर तक पहुंचाना आपका पहला लक्ष्य होना चाहिए। अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत में यदि आप एक बार अपने शहर में इसके पोटेंशियल का पता कर लेंगे तो यह डिसीजन आसानी से बनाया जा सकेगा कि अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी कितनी होनी चाहिए। डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाने के लिए पांच छोटी-छोटी मशीनों की जरूरत होती है:-
(1) अडॉप्टर फिटिंग मशीन
(2) स्याही भरने की मशीन
(3) नोजल फिटिंग मशीन
(4) सेन्ट्रीफ्यूगल मशीन
(5) पेन पर नाम लिखने की मशीन
जब आपको यह अनुमान लग जाएगा कि अपन कितना मार्केट शेयर ले सकते हैं। तो फिर आप अपनी मशीनों का निर्धारण भी कर पाएंगे। हमने जो बताई है वह बिल्कुल प्राइमरी और बेसिक मॉडल है। यदि आपका शहर या नेटवर्क बड़ा है तो आप बड़ी फुली ऑटोमेटिक मशीन लेकर भी काम कर सकते हैं। इस बिजनेस में सारा का खेल मशीन और सेल्स नेटवर्क का है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के अतिरिक्त समय में डिस्पोजेबल बॉल पेन का प्रोडक्शन करके एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैं। सेल्स नेटवर्क बनाने की जरूरत नहीं है। आपका प्रॉफिट थोड़ा कम होगा लेकिन स्टेशनरी स्टोर पर बॉल पेन सप्लाई करने वाले सेल्समैन को अपना लोकल डीलर बना दीजिए। वह पूरे शहर की सप्लाई संभाल लेगा। यदि वह भी आपकी तरह दमदार निकाल तो आपकी परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले आपका बिजनेस का धांसू रिजल्ट आ चुका होगा।
Business ideas for women in india
महिलाओं को हमेशा वर्क फ्रॉम होम, होम बिजनेस या Home Industry चाहिए होती है क्योंकि भारत की महिलाएं अपने घर और फैमिली को कंप्रोमाइज नहीं करती। डिस्पोजेबल बॉल पेन का प्रोडक्शन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। अपने घर की देखभाल करते हुए, घर के काम के साथ-साथ डिस्पोजेबल बॉल पेन का प्रोडक्शन भी कर सकते हैं। क्योंकि यह बेहद आसान है। इसकी मशीन चलाना, किचन की दूसरी मशीन चलाने से ज्यादा आसान है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो काफी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे। बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है बस मैनेजमेंट संभालना होगा। स्टाफ की नियुक्ति आप स्वयं करेंगे और यह काम हमेशा आपके पास रहेगा। ऐसा करने से आपकी टीम मजबूत बनी रहेगी। यदि कहीं कोई एक कर्मचारी कम होगा तो आपके पास उसको रिप्लेस करने के लिए दूसरा कर्मचारी होगा। अब आपको एक वर्कशॉप शुरू करना है और उसमें फुली ऑटोमेटिक मशीन लगानी है। बाकी सारा काम आपकी टीम कर लेगी।
Profitable business ideas in india
सबसे बेस्ट क्वालिटी के डिस्पोजल बॉल पेन की प्रोडक्शन कॉस्ट ₹1 से ज्यादा नहीं होती और इसका विक्रय मूल्य ₹2 से कम नहीं होता। यदि आप अपना सेल्स नेटवर्क बनाते हैं तो प्रत्येक बॉल पेन पर आपको 50 पैसे बच जाएंगे और यदि मार्केट के सेल्स नेटवर्क के माध्यम से अपना प्रोडक्ट सप्लाई करते हैं तो अधिकतम 30% तक नेट प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.