भोपाल: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर, भोपाल संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री जगदीश यादव की उपस्थिति में शासकीय माध्यमिक शाला चंद्रशेखर आजाद उत्तर टी टी नगर के प्रांगण में गुरु छाया पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरु छाया पर्व मनाता है एवं श्रावण व भाद्रपद माह में लगातार इस तरह के आयोजन करता है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रत्येक दायित्व वान कार्यकर्ता कम से कम एक पौधे को रोपित कर पूरे वर्ष भर उसे सिंचित करने का संकल्प लेता है, तथा समाज में पर्यावरण बचाने एवं समाज के व्यक्तियों को जिसमें स्वयं भी सामिल होकर बृक्षों के समान सहनशील और फलदायक बनने की प्रेरणा देता है।
इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार अहिरवार, जिला परियोजना समन्वयक श्री राम किशोर यादव, संकुल प्राचार्य श्रीमती ऊषा भदौरिया, संगठन के जिला अध्यक्ष नागेश पांडे, जिला सह सचिव पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, कोलार अध्यक्ष अशोक जाट, हुजूर तहसील अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, फन्दा विकासखण्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा चंद्रेश चौहान,उमेश चौधरी माछीवाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित संघ के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए इस आयोजन में विद्यालय में संचालित हॉस्टल के बच्चों को ट्रैकसूट का वितरण भी अतिथियों के माध्यम से कराया गया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती कविता निगम ने किया।