Madhya Pradesh Government employees news: मध्य प्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग में मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 के अंतर्गत पदोन्नति की प्रक्रिया कब से शुरू होगी और दूसरे विभागों की तरह क्या महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारियों को सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदोन्नति किया जाएगा। यह मामला आज विधानसभा में उठा और विभागीय मंत्री द्वारा जवाब दिया गया।
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक ग्रेड 3 का प्रमोशन
विधानसभा में तरण अंकित प्रश्न क्रमांक 1536, विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा प्रश्न लगाया गया। उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, स्थापित प्रमोशन की प्रक्रिया को न्यायालय द्वारा स्थापित कर दिया गया है। जब कभी भी यह स्थगन समाप्त होगा तब विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके अलावा कुछ और नहीं किया जाएगा।
इससे पहले श्री बाला बच्चन द्वारा प्वाइंट आफ ऑर्डर उठाया गया। उन्होंने बताया कि, माननीय मुख्यमंत्री जी के जो 13 विभाग हैं उनमें 16 प्रश्नों में जानकारी नहीं दी गई थी, आज उनकी संख्या 24 हो गई है. वित्त मंत्री जी के भी 11 ऐसे प्रश्न हैं, जिनमें माननीय विधायकों के प्रश्नों के जवाब नहीं दिये जा रहे हैं। सभापति महोदय, आप कृपा करके व्यवस्था दें। जब विधायकों के प्रश्नों के जवाब नहीं मिल पाएंगे तो विधान सभा चलाने का मतलब क्या है?