मान्यवर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी, मध्य प्रदेश के स्कूल अतिथि शिक्षक पिछले दो माह से नवीन शिक्षण सत्र में कार्यरत हैं और उनको जुलाई व अगस्त माह का मानदेय भुगतान अब तक नहीं किया है। जबकि अतिथि शिक्षक सरकार के द्वारा जारी किया गया आदेश जिसमें ई-अटेंडेंस लगाना जरूरी था। वह नियमित रूप से ई-अटेंडेंस भी लगा रहे हैं।
हम अतिथि शिक्षक तो ई-अटेंडेंस भी लगा रहे हैं
सरकार द्वारा इसके एवज में अन्य कोई अवकाश की पात्रता नहीं। कोई 12 माह का अनुबंध किया है। फिर भी अतिथि शिक्षक तमाम परेशानियों के बावजूद भी ई-अटेंडेंस नियमित रूप से लगाकर सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। इसके बाद भी अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान पिछले दो माह से लंबित हैं। तो क्या अतिथि शिक्षक हवा खाकर वह पानी पीकर ही अपना पेट भरे या उनको भी नियमित शिक्षकों की तरह जो कि ई-अटेंडेंस लगाने में भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिनको समय पर हर माह वेतन दिया जा रहा है और अतिथि शिक्षको को अब तक मानदेय भुगतान नहीं किया।
शिक्षामंत्री जी संवेदनशील हैं और इस गंभीर मसले को समझते हुए जल्द से जल्द शिक्षक दिवस से पूर्व अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान करवाये जिससे कि अतिथि शिक्षकों को राहत मिल सके धन्यवाद।
अस्वीकरण: खुला खत एक ओपन प्लेटफॉर्म है। यहाँ मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं, सुझाव देते हैं, और समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी हैं। यदि आपके पास भी कुछ ऐसा है, जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजें। हमारा ई-मेल पता है: editorbhopalsamachar@gmail.com