माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय, हम, मध्य प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक, अत्यंत दुःख और पीड़ा के साथ आपका ध्यान हाल ही में हुई एक हृदय विदारक घटना की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। हमारे साथी अतिथि शिक्षक, दमोह जिले की हटा तहसील के माड़ियादो निवासी श्री रामकुमार सेन, का एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 10 अगस्त 2025 को करंट लगने से निधन हो गया। यह केवल एक व्यक्तिगत क्षति नहीं है, बल्कि हमारे पूरे अतिथि शिक्षक समुदाय के लिए एक गहरा आघात है।
श्री रामकुमार सेन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके निधन से न केवल उनका परिवार बेसहारा हो गया है, बल्कि उनके छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य पर भी एक गहरा संकट मंडरा रहा है। यह घटना सरकार की संवेदनशीलता और अतिथि शिक्षकों की वर्षों से लंबित न्यायसंगत मांगों पर सवाल उठाती है।हम लंबे समय से सरकार से निम्न मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं, जो हमारी मूलभूत आवश्यकताएं हैं:
जीवन और स्वास्थ्य बीमा: किसी भी आपात स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी अतिथि शिक्षकों को स्वास्थ्य और जीवन बीमा का लाभ दिया जाए। यह मांग मानवीय दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक है।
मानदेय में वृद्धि: अतिथि शिक्षकों को दिया जाने वाला मानदेय अत्यंत कम है, जो आज की महंगाई के युग में परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अपर्याप्त है। हमें मजदूरों से भी कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है। हमारा मानदेय समय-समय पर बढ़ाया जाए ताकि हम सम्मानजनक जीवन जी सकें।
मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता: इस दुखद घड़ी में, हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि दिवंगत अतिथि शिक्षक श्री रामकुमार सेन के परिवार को तत्काल उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
यह विडंबना है कि अतिथि शिक्षक, जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वर्षों से शोषण का शिकार हो रहे हैं। हमारा शोषण, कम वेतन, और सामाजिक सुरक्षा की कमी हमें और हमारे परिवारों को एक अनिश्चित भविष्य की ओर धकेल रही है।
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि इस गंभीर और मानवीय मामले को संज्ञान में लेते हुए, आप तत्काल प्रभाव से एक न्यायोचित योजना बनाएं। हमारी मांगों को पूरा कर, सभी अतिथि शिक्षकों को उपरोक्त लाभों से लाभान्वित करें और श्री रामकुमार सेन के परिजनों को तत्काल सहायता प्रदान करें। साथ ही हमारे साथी रामकुमार की तरह अन्य किसी भी साथी शिक्षक के साथ किसी अप्रिय घटना की स्थिति मे एक सुनिश्चित स्वास्थ्य और मृत्यु बीमा का प्रावधान मानवीय दृष्टिकोण से आवश्यक और न्यायोचित है, क्योंकि अति अल्प मानदेय मे सभी अतिथि शिक्षक अलग से किसी दुर्घटना या स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को खरीदने मे सक्षम नहीं हैं अतः विभागीय स्तर पर या शासकीय रूप से ऐसा प्रावधान करने की कृपा हेतु सभी प्रार्थनीय हैं।
हम आशा करते हैं कि आप हमारी पीड़ा को समझेंगे और इस मामले में त्वरित और सकारात्मक कदम उठाएंगे। धन्यवाद।
भवदीय,
मध्य प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक