जबलपुर। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के गांव में घरेलू झगड़े में दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही पिता को दर्दनाक मौत दे दी। जिनका हत्या का तरीका बेहद कठोर और निर्मम था जिसको जानकर हर कोई क्षेत्रीयजन विचलित हो गए, वहीं मृत व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मिला है। जिसके बाद पिता की हत्या में शामिल दोनो पुत्रो को मझगवां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मझगवां थाना के अगरिया गांव का मामला
सिहोरा पुलिस अनुविभाग के मझगवां थाना के ग्राम अगरिया में पहले हुए पारिवारिक कलह एवं लड़ाई झगड़े के बीच एक पिता को अपनी जान चुकानी पड़ी जिसमे गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55 वर्षीय) ग्राम अगरिया निवासी उम्र को उसी के सगे बेटों ने पहले बेरहमी से मारपीट किये और फिर पिता के दोनों हाथों को पीछे करके बांधकर जीवित अवस्था मे ही नर्मदा नहर की मुख्य बड़ी नहर में फेंक दिया। जिसका शव आज मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मिला है। बॉडी के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। इस बात से स्पष्ट हो गया कि उन्होंने ना तो सुसाइड किया है और ना ही वह किसी हादसे का शिकार हुए हैं बल्कि उनकी हत्या की गई है।
वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के बड़े पुत्र संतोष चक्रवर्ती (28 वर्ष) एवं छोटा पुत्र अजय चक्रवर्ती (25वर्ष) को सुबह ही मझगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और अग्रिम कार्यवाही सहित परिवार व ग्राम के अन्य लोगों के बयान लेकर कार्यवाही करने में जुटी है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक मृतक के पारिवारिक संपत्ति बंटबारा या फिर यूं कहें कि कलह और घर पर झगड़ा होने की वजह से दोनों सगे पुत्रों ने पिता के साथ निर्दयिता से पहले मारपीट की फिर हाथ - पैर बांधकर नहर में फेंक दिया था।