जबलपुर: जिले का सिहोरा नगर अपने अनोखे क्रियाकलापों और अवैध गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है जहां बिना रजिस्ट्रेशन और डिग्री के मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले अस्पताल को बुधवार को बीएमओ और उनकी टीम ने सील कर दिया।
दूसरे जिलों के डॉक्टर महिलाओं को रेफर करते थे
मामला खितौला के पास NH 30 के किनारे आदि संस्कार हॉस्पिटल का है। इस एक कमरे के हॉस्पिटल में दूसरे जिलों से प्रसूति महिलाएं रेफर होकर आती थीं जिनको भर्ती करके इलाज किया जाता था। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एक्सपायरी दवाइयां एवं मरीज की एंट्री रजिस्टर ब्लड की थैलियां और अन्य सामग्री जब्त की गई हैं। टीम ने दवाइयां और अन्य चीजों का पंचनामा बनाकर अस्पताल को सील कर दिया।
कटनी की प्रीति केवट दुकान की तरह अस्पताल चल रही थी
सिहोरा बीएमओ डॉ अर्शिया खान ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जब मौके पर अस्पताल में दबिश दी गई और अस्पताल की महिला संचालक प्रीति केवट से रजिस्ट्रेशन और डिग्री प्रस्तुत करने को कहा गया तो इलाज करने वाली प्रीति केवट के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकीं। जबकि यह भी बात सामने आई है कि प्रीति केवट मूलतः ढीमरखेड़ा जिला कटनी की रहने वाली है और यहां पर लंबे समय से एक गैलरीनुमा कमरे में अस्पताल संचालित कर रही थी।
महिलाओं के अबॉर्शन किए जाते थे
वहीं सूत्रों की माने तो आदि संस्कार हॉस्पिटल में महिलाओं का अबॉर्शन भी किया जाता था यह चर्चा शहर में लंबे समय से गर्म थी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस मामले की शिकायत करने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया और सीएमएचओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में दबिश देकर कार्यवाही की।
एक्सपायरी दवाइयां, रजिस्टर में मरीजों से लेनदेन का डाटा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में दबिश दी तो वहां पर उन्हें बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिलीं साथ ही एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें मरीज का डाटा भी लिखा हुआ था। साथी ब्लड की थैलियां भी मौके से बरामद की गईं ।
इनका कहना
सीएमएचओ के निर्देश पर संबंधित अस्पताल को सील किया गया है जांच के द्वारा संचालक के पास ना तो कोई रजिस्ट्रेशन मिला और ना ही डिग्री मौके से एक्सपायरी दवाइयां ब्लड की थैलियां और रजिस्टर को जप्त किया गया है। पूरे मामले की रिपोर्ट सीएमएचओ जबलपुर को भेजी जाएगी। डॉ. अर्शिया खान, बीएमओ सिहोरा