इंदौर। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा मध्य क्षेत्र की 4 प्रमुख सड़कों के भूखण्ड धारकों को ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, उपयंत्री श्री निहाल सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
महू नाका से टोरी कॉर्नर, व्यास ब्रिज से जिंसी तक, सरवटे बस स्टैण्ड से गंगवाल बस स्टैण्ड तक, बड़ा गणपति से राजमोहल्ला
विदित हो कि माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐसे भूखण्डधारकों को ऑनलाइन माध्यम से टीडीआर सर्टिफिकेट जारी करने हेतु विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। इसी क्रम में इंदौर की 4 प्रमुख सड़कों पर स्थित भूखण्ड धारकों को टीडीआर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। इन चार प्रमुख सड़कों में महू नाका से टोरी कॉर्नर, व्यास ब्रिज से जिंसी तक, सरवटे बस स्टैण्ड से गंगवाल बस स्टैण्ड तक, बड़ा गणपति से राजमोहल्ला तक शामिल हैं।
TDR certificate, from Mahu Naka to Tori Corner, from Vyas Bridge to Jinsi, from Sarvate Bus Stand to Gangwal Bus Stand, from Bada Ganpati to Rajmohalla
आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि संबंधित भूखण्डधारक आवश्यक दस्तावेज अपने संबंधित जोनल कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर टीडीआर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण किया जाएगा। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि दस्तावेजों का संकलन कर उन्हें शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए एवं आवश्यक सभी प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण कर भूखण्ड धारकों को शीघ्र टीडीआर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।
आयुक्त श्री वर्मा ने विशेष रूप से कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी एवं सरल होनी चाहिए ताकि भूखण्ड धारकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता एवं तत्परता से करें।