इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती के अवसर पर आज शांति पथ वीआईपी रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी तथा भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गोपीकृष्ण नीमा, महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री निरंजन सिंह चौहान, नगर निगम परिषद सचेतक श्री कमल वाघेला, पार्षद श्री गजानंद गावड़े, श्री सुरेश टाकलकर, श्री टीनू जैन, श्री आलोक दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने भाजपा के पित्र पुरुष श्री कुशा भाऊ ठाकरे जी की जयंती एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि जिन्होंने अश से ले जाकर पार्टी को इतनी ऊंचाइयां पर पहुंचा है, निश्चित तौर पर त्याग तपस्या और बलिदान के वह परिचायक है और अटल जी के बारे में शब्द कम पड़ते हैं बोलने के लिए हम जैसे कई सारे नौजवान स्कूल के समय से उनको फॉलो करते हैं, उनके भाषण अखबार में जब भी आते थे तो सारा काम छोड़कर उनको पढ़ा करते थे जिन्होंने केवल पार्टी नहीं दुनिया का नेतृत्व किया ऐसे श्री ठाकरे जी एवं अटल बिहारी वाजपेई हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे देश के प्रधानमंत्री रहे हम सब सौभाग्यशाली हैं।
महापौर श्री भार्गव ने कहां की जब मैं नगरसेवक का पदभार ग्रहण किया तो मैंने बहुत सारे संकल्प लिए थे उसमें से मूर्ति लगाने को लेकर मेरे मन में तीन संकल्प थे कि इंदौर शहर में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की देश की सबसे बड़ी मूर्ति लगे उसका काम शुरू हो गया है। एक मां नर्मदा इंदौर की जीवनदायिनी है इसलिए मां नर्मदा जी की प्रतिमा भी इंदौर में हो तो वह हमने लगाकर इसका लोकार्पण कर दिया है। एक मेरे मन में अटल जी के प्रति और पार्टी के कारण बहुत श्रद्धा थी तो एक अटल जी की प्रतिमा लगाने का मन था, जो कि आगामी 8-10 दिन बाद अन्नपूर्णा से सुदामा नगर को जोड़ने वाली जो रोड है जिसका नाम भी हम अटल पथ कर उस मार्ग पर वहां 25 फीट ऊंची अटल जी की प्रतिमा लगाकर हम प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी के जीवन एवं उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। ठाकरे जी ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही कार्यकर्ताओं में अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना को स्थापित किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।