मध्य प्रदेश के सबसे अच्छे शहर इंदौर में लव जिहाद के लिए बदमाशी लड़कों को फंडिंग के आरोपी एवं कांग्रेस पार्टी के पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया गया है। सनद रहे की अनवर कादरी फरार है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह नेपाल में अपने हैंडलर के पास गया था और वहां से बिना पासपोर्ट के पाकिस्तान पहुंच गया है। पुलिस ने अनवर कादरी को फरार होने में मदद करने के आरोप में उसकी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर महापौर की शिकायत पर देशद्रोही के आरोपी पार्षद के खिलाफ नोटिस जारी
इंदौर नगर निगम के कमिश्नर दीपक सिंह ने पार्षद अनवर कादरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें 25 अगस्त को सुबह 11 बजे कमिश्नर कोर्ट में स्वयं या विधिक प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर 3 प्रतियों में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। नोटिस में कहा है कि लिखित प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इंदौर के मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने 20 जून को कमिश्नर को पत्र भेजा था। जिसमें पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई करने के लिए कहा था। पत्र के साथ अनवर कादरी के विरुद्ध देशद्रोही एवं कई आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई है।
नोटिस में में कहा है कि आपके इस कृत्य से शहर में सद्भावना को ठेस पहुंची है। जिससे शहर में साम्प्रदायिक वातावरण को बिगाड़ने का काम किया है। उक्त कृत्य से क्यों ना आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19 (1) (अ) के अनुसार कार्यवाही की जाएं।
इंदौर पुलिस ने भी कमिश्नर को भेजा प्रतिवेदन
इंदौर पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने भी कमिश्नर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने अनवर कादरी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इंदौर के बाणगंगा थाने में कादरी के खिलाफ अपराध 799/2025 और 800/25 धारा 64, 64 (2) (एम) 351(3) बीएनएस एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध है।