DELHI और GWALIOR में 15 अगस्त को होने वाला था बड़ा बम ब्लास्ट, जीशान अख्तर के गुर्गे पकड़े गए

0
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर 6 ऐसे लड़कों को पकड़ा है। जो जीशान अख्तर के लिए काम कर रहे थे। पंजाब के जालंधर में एक ब्लास्ट कर चुके थे और 15 अगस्त को दिल्ली एवं ग्वालियर में ब्लास्ट करने वाले थे। पकड़े गए लड़कों में 3 लड़कों की उम्र 18 वर्ष से कम है। जीशान अख्तर कनाडा में रहता है और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों का संचालन करता है। 

पिछले महीने जालंधर में ब्लास्ट किया था

पिछले महीने 7 जुलाई 2025 को पंजाब के जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ था। यह ब्लास्ट दहशत फैलाने के लिए किया गया था। बदले में शराब कारोबारी से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने की प्लानिंग थी। लेकिन इस ब्लास्ट के बाद से ही पंजाब पुलिस एक्टिव हो गई थी। इधर पंजाब में ब्लास्ट करने वाले लड़के राजस्थान में जाकर छुप गए थे। पंजाब पुलिस को जब मुक्त जानकारी मिली तो उन्होंने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन लॉन्च किया। जयपुर सिटी और टोंक के पुलिस इनफॉर्मर्स ने बिल्कुल सटीक जानकारी दी। सभी छह लड़कों की पहचान की गई और फिर उन्हें पकड़ लिया गया। इन सभी को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है। 

पूछताछ के दौरान पकड़े गए लड़कों ने पंजाब में ब्लास्ट करना स्वीकार किया और यह भी बताया कि उनका अगला टारगेट दिल्ली और ग्वालियर थे। उन्होंने बताया कि वह जीशान अख्तर की गैंग के सदस्य हैं। जीशान अख्तर के कहने पर ही उन्होंने पंजाब में ब्लास्ट किया था और अब उन्हें इसी महीने में 15 अगस्त के दिन दिल्ली और ग्वालियर में ब्लास्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा गया था। लड़कों ने यह भी बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से वह सभी जीशान अख्तर से कनेक्ट हो गए थे और बाद में एक प्राइवेट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उनको आर्डर मिलते थे। हवाला की जरिए पैसा मिल जाता था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!