मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्टी का नेता, कांग्रेस का टिकट पर पार्षद, डकैती सहित 18 क्राइम केस में आरोपी और लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले अनवर कादरी की बेटी को फिर से रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान चला गया है। बांग्लादेश में उसका हैंडलर रहता है। कोर्ट ने फरार घोषित किया हुआ है। ₹15000 का इनाम है और अब अनवर कादरी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है।
Madhya Pradesh - कांग्रेस नेता अनवर डकैत को हाजिर होने का आखिरी मौका
इंदौर की जिला कोर्ट ने लव जिहाद के लिए फंडिंग के आरोप में फरार पार्षद अनवर कादरी को पेश होने के लिए एक माह का समय दिया है। 5 अगस्त को उसकी बेटी आयशा की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान आयशा की 6 दिन के लिए रिमांड और बढ़ा दी है। कोर्ट कहा है कि अगर वह (अनवर कादरी) सामने नहीं आता है तो उसकी संपति कुर्क करने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा।दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि फरारी के दौरान पुलिस ने कादरी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है। पार्षद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है।
एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे का कहना है कि अनवर कादरी के पास पासपोर्ट नहीं है। ऐसे में संभव है कि वह विदेश नहीं भागा है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे भगोड़ा घोषित करने का प्रावधान नहीं बनता है। लेकिन पुलिस सूत्रों ने कहा कि, उसके पास कोई पासपोर्ट नहीं है इसलिए उसको देश के बाहर से भी गिरफ्तार या एनकाउंटर किया जा सकता है।
लड़की को फंसाने का एक लाख और निकाह करने का 2 लाख देता था
इंदौर पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ के खिलाफ दो युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान सामने आए वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिस पर उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप है। पुलिस को मिले वीडियो साक्ष्यों और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया था।
साहिल शेख और अल्ताफ ने पुलिस को बताया था कि अनवर ने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी। सूत्र ने बताया कि यहां लड़की को फंसाने का मतलब है। उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाना, उसका वीडियो रिकॉर्ड करना और यदि संभव है तो उसे गर्भवती कर देना।