भारत में दुखों को भुलाने और मोटिवेशन के लिए त्यौहार मनाए जाते हैं परंतु अब त्यौहार भी तनाव का कारण बनने लगे हैं। मध्य प्रदेश के हरदा में एक सरकारी कर्मचारी ने रक्षाबंधन की रात सुसाइड कर लिया। वैसे इस समाचार में इससे कहीं ज्यादा बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और सनसनीखेज हैडलाइन है लेकिन क्षमा कीजिए, हमारा पत्रकारिता धर्म आपके समक्ष पूरा समाचार प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं देता।
ONLINE GAME के कारण जिंदगी का खेल खत्म हो गया
कर्मचारी का नाम लक्ष्मी नारायण केवट बताया गया है। उम्र 35 वर्ष और खेल एवं युवा कल्याण विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। पुलिस की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि, उसको ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी। जिसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। रक्षाबंधन फेस्टिवल के कारण लोग उससे अपना पैसा वापस मांग रहे थे। शायद उसके पास अपनी बहन को देने के लिए भी कुछ खास नहीं था। ऐसी स्थिति अक्सर डिप्रेशन पैदा करती है। स्मार्टफोन में वीडियो देखने के कारण लोग अपने परिवार में किसी का उदास और परेशान चेहरा देख नहीं पाते। शायद ऐसा ही कुछ हुआ होगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ और सनसनीखेज हैडलाइन हम नहीं बनाएंगे
हालांकि इस समाचार में आत्महत्या करने का तरीका कई सारे टीवी चैनल और बड़े प्रतिशत अखबारों की हेडलाइन बनेगा लेकिन फिर भी आत्महत्या का तरीका हम नहीं बताते क्योंकि हम नहीं चाहते कि किसी को आत्महत्या के तरीकों के बारे में पता चले। यही बात भोपाल समाचार डॉट कॉम को बाकी सबसे अलग करती है।