आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल, गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन जबलपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 20 से 22 अगस्त 2025 तक इंजीनियर्स, कान्ट्रेक्टर और जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये "भूकंप प्रतिरोधी निर्माण पर प्रशिक्षण" का आयोजन जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजीव चांडक, डॉ. रोहिणी सिह, डॉ. अंकुर विश्वकर्मा एवं प्रो. संदीप कुमार साहू ने भूकंप के बारे में प्रतिभागियों से अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के शुभारंभ एवं समापन में जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डॉ. राजीव चांडक के द्वारा उदबोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन संस्थान, भोपाल, गृह विभाग से पधारे श्री अभिषेक मिश्रा एवं तुषार गोलाईत उपस्थित रहे।
Earthquake resistant construction क्या होता है
Earthquake resistant construction (भूकंप प्रतिरोधी निर्माण) वह निर्माण तकनीक है जिसमें इमारतों को इस तरह डिज़ाइन और बनाया जाता है कि वे भूकंप के झटकों को सहन कर सकें और ढहने या गंभीर क्षति से बच सकें। इसका उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संपत्ति के नुकसान को कम करना है।