दुनिया को बदल कर रख देने वाले AI ChatBot ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब भारत में अपना ऑफिस खोलने जा रही है। अमेरिका के बाहर यह OpenAI का सबसे बड़ा ऑफिस होगा। OpenAI की तरफ से आज इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इससे पहले आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी भारत में प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि, भारत सरकार ने, आतंकवादियों को प्रशिक्षण पैसा और हथियार देने वाली पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख को सम्मानित करने वाले अमेरिका की कंपनियों पर कोई दंडात्मक टैरिफ नहीं लगाया है। यही खास बात भारत को दुनिया से अलग करती है।
OpenAI ने भारतीय ऑफिस के लिए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू
ओपनएआई ने भारतीय ऑफिस के लिए कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है। भारत, अमेरिका के बाद ओपनएआई का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। 7 अगस्त को ही कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि चैटजीपीटी 5 लॉन्च होने के बाद उन्हें उम्मीद है कि भारत ओपनएआई का सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। फिलहाल अमेरिका में ओपनएआई की सेवाएं सबसे ज्यादा ली जाती हैं।
ओपनएआई ने भारत में आधिकारिक रूप से अपनी एक इकाई स्थापित कर ली है और एक समर्पित स्थानीय टीम की भर्ती शुरू कर दी है। यह टीम स्थानीय साझेदारों, सरकार, व्यवसायों, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंध मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। हालांकि अभी तक इस टीम में भर्ती किए जाने वाले विशेष पदों की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है।
भारत में वैश्विक एआई नेता बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं: CEO ChatGPT
ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा, “भारत में एआई (AI) को लेकर जो उत्साह और अवसर है, वह अद्भुत है। भारत में वैश्विक एआई नेता बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं। शानदार तकनीकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय डेवलपर इकोसिस्टम और इंडिया एआई मिशन (IndiaAI Mission) के माध्यम से मज़बूत सरकारी समर्थन।” ऑल्टमैन ने कहा कि हमारा पहला कार्यालय खोलना और स्थानीय टीम बनाना इस दिशा में एक अहम कदम है कि हम उन्नत एआई को पूरे देश में अधिक सुलभ बनाएं और भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर एआई का निर्माण करें।
भारत सरकार ने OpenAI का स्वागत किया
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बयान में कहा, “भारत में अपनी मौजूदगी स्थापित करने का ओपनएआई का निर्णय डिजिटल नवाचार और एआई अपनाने में देश की बढ़ती नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआई टैलेंट और एंटरप्राइज-स्तरीय समाधान में मज़बूत निवेश के चलते भारत एआई आधारित अगले बड़े परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सक्षम है।” वैष्णव ने कहा कि इंडिया एआई मिशन के तहत भारत समावेशी एआई के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बना रहा है। हम ओपनएआई की साझेदारी का स्वागत करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई के लाभ देश के हर नागरिक तक पहुंचे।