Bharatiya Nyaya Sanhita के अध्याय - 03 में साधारण अपवाद (Ordinary exceptions) दिये गए हैं इनमे कुल मिलाकर 31 धाराओ का समावेश है, ये अपवाद यह बताते हैं कि व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध, कब अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, अर्थात किन-किन परिस्थितियों में किया गया अपराध क्षमा योग्य होता है यह जानकारी हम आपको बताएंगे।
Bharatiya Nyaya Sanhita,2023 की धारा 14 की परिभाषा
अगर किसी व्यक्ति या लोकसेवक जो विधि के नियमों के अनुसार कार्य कर रहा है एवं उसके द्वारा तथ्यों की भूल के कारण कोई अपराध हो जाता है, अर्थात किसी घटना या परिस्थितियों को देखते हुए विधि का पालन करते हुए कोई अपराध का होना, तब ऐसे अपराध को BNS की धारा 14 के अनुसार क्षमा योग्य माना जायेगा।
सरल शब्दों में उदाहरण
यदि किसी हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट हवाई फायर के ऑर्डर देता है और इस दौरान किसी हाईराइज बिल्डिंग की छत पर खड़े किसी व्यक्ति को गोली लग जाती है, तब इस प्रकार की अपराध को BNS की धारा 14 के तहत क्षमा योग्य माना जाएगा।
कोई डॉक्टर किसी मरीज की जान बचाने के लिए कोई दवा देता है परंतु उसी दवा के कारण मरीज की मृत्यु हो जाती है तो तब यह BNS की धारा 14, के तहत डॉक्टर के अपराध को क्षमा कर दिया जाएगा, क्योंकि वह डॉक्टर सद्भावनापूर्वक यह विश्वास करता था कि दवा, मरीज की जान बचाएगी।
The Bharatiya Nyaya Sanhita, 2023 section 14, Punishment
यदि कोई अपराधी किसी व्यक्ति की हत्या करने वाला है अथवा अपहरण करके भाग रहा है और कोई पुलिस कर्मचारी हत्या के अपराध को रोकने अथवा अपहरण को रोकने के लिए अपराधी पर बल प्रयोग करता है, अथवा दूर होने की स्थिति में गोली मार देता है। ऐसी स्थिति में उसे पुलिस कर्मचारियों को BNS की धारा 14, के तहत अपराध मुक्त कर दिया जाएगा, क्योंकि पुलिस कर्मचारी विधि द्वारा अपराध को रोकने के लिए नियुक्त किया गया है और वह सद्भावनापूर्वक विश्वास करता है कि वह एक कानूनी कार्य कर रहा है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि BNS 14, केवल तभी लागू होती है जब व्यक्ति सद्भावपूर्वक विश्वास करता है कि वह कानून द्वारा बाध्य है। यदि व्यक्ति का विश्वास जानबूझकर झूठा है, तो वह BNS 14, के तहत अपराध से मुक्त नहीं होगा।
✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।