Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
किसी भी बिजनेस में सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट दुकान और उसके फर्नीचर में होता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं, जिसमें दुकान की जरूरत नहीं है। अपने घर से प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। सिर्फ डेढ़ लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट है और महीने की डेढ़ लाख रुपये कमाई आसानी से हो जाएगी। आपको एवं आपके परिवार में किसी को भी नौकरी नहीं करनी पड़ेगी।
Best business opportunity ideas for beginners
बेकरी आइटम्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसको बारहमासी बिजनेस कहते हैं। कुछ सालों पहले तक शहर के हर मोहल्ले में काम से कम एक लोकल बेकरी हुआ करती थी, लेकिन फिर जमाना बदल और ब्रांड शुरू हो गए। लोग ब्रांड नेम और पैकिंग देखकर प्रोडक्ट खरीदने लगे, लेकिन एक बार फिर मार्केट बदल रहा है। लोग ब्रांड नाम नहीं बल्कि प्रोडक्ट की क्वालिटी देख रहे हैं। फूड प्रोडक्ट्स के मामले में, होममेड प्रोडक्ट्स की डिमांड पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है। यह बिल्कुल सही समय है जब होम बेस्ड बेकरी आइटम्स का प्रोडक्शन शुरू कर देना चाहिए। प्रत्येक 500 घरों के बीच में काम से कम एक होम बेस्ड बेकरी होना चाहिए, ताकि लोगों को फ्रेश और बेस्ट क्वालिटी मिल सके।
डिस्काउंट के साथ सैंपलिंग करेंगे तो बिजनेस बड़ी आसानी से जम जाएगा
लोग आपको इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर करेंगे और आप बेकरी आइटम्स की होम डिलीवरी करवा देंगे। दिन भर में एक बार डिलीवरी के लिए निकलना है। सभी लोग आसपास के होंगे इसलिए ज्यादा परेशानी भी नहीं आएगी। यदि प्रोडक्शन थोड़ा ज्यादा होता है तो अपने शहर के मार्केट में वीकेंड पर कैनोपी लग सकते हैं। बड़े शहरों में हर महीने कोई ना कोई मेला लगता रहता है। वहां जाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं। शुरुआत में यदि डिस्काउंट के साथ सैंपलिंग करेंगे तो बिजनेस बड़ी आसानी से जम जाएगा।
Small Home Bakery के लिए Basic Setup
- Oven / OTG – ₹8,000 – ₹15,000
- Mixer / Beater – ₹3,000 – ₹6,000
- Baking Tools & Utensils – ₹5,000 – ₹10,000
- Ingredients (पहला स्टॉक) – ₹10,000 – ₹20,000
- Packaging Material – ₹5,000 – ₹8,000
- FSSAI Registration – ₹1,000 – ₹2,000
- कुल शुरुआती निवेश: ₹30,000 – ₹60,000
इसके अलावा थोड़ा फर्नीचर और मार्केटिंग के लिए पैसों की जरूरत होगी। यदि आप चाहे तो कुछ मशीनों को बदलकर Semi-commercial Setup भी बना सकते हैं। Ingredients के लिए ₹20000 पर्याप्त है लेकिन पहले राउंड के बाद डिमांड बढ़ेगी तो पैसों की जरूरत भी बढ़ेगी इसलिए आपके अकाउंट में करीब ₹50000 रहना चाहिए। इस प्रकार हाथ खोलकर इन्वेस्टमेंट करेंगे तो भी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं होगा।
Products Range
- Cakes (Birthday, Anniversary, Customized)
- Cupcakes, Muffins
- Cookies & Biscuits
- Brownies
- Bread (White, Multigrain, Garlic)
- Pastries & Donuts
- Dry Cakes & Tea Cakes
यह केवल एक आईडिया है। आप अपने लोकल मार्केट के हिसाब से, आपके एरिया में जो डिमांड बनती है, उसके हिसाब से अपनी प्रोडक्ट लिस्ट तैयार कर सकते हैं। कुछ ही समय में आपको यह अंदाजा भी कौन से प्रोडक्ट की रोजाना डिमांड आती है। उनके लिए एडवांस तैयारी कर सकते हैं।
यदि आपको बेकरी प्रोडक्ट्स बनाना नहीं आता है तो आप अपने शहर की या आसपास के किसी बड़े शहर में कुकिंग क्लास अटेंड कर सकते हैं। सिर्फ 15 दिन में आपको स्वादिष्ट और बेस्ट क्वालिटी बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने की ट्रेनिंग मिल जाएगी। इसके बाद इंटरनेट आपकी मदद कर देगा। हर प्रकार के बेकरी प्रोडक्ट की रेसिपी इंटरनेट पर मौजूद है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी, अपनी फैमिली के साथ मिलकर यह बिजनेस कर सकते हैं। इसके कारण आपकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। आपको केवल ऑर्डर कलेक्ट करने हैं और शाम के समय होम डिलीवरी कर देना है। परिवार के दूसरे सदस्य बेकरी प्रोडक्ट्स बनाने का काम कर देंगे।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए यह बिजनेस काफी कंफर्टेबल है। इस बिजनेस के लिए जितनी भी मशीनों का उपयोग होना है, उन सब को चलाना आपको पहले से ही आता है। बस, सब कुछ सिस्टमैटिक करने की जरूरत है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मार्केटिंग शुरू कर देने की जरूरत है। महिलाओं के मामले में सबसे बड़ी प्रॉब्लम, यह हो जाती है कि वह सारी सैंपलिंग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ करती है। फैमिली वाले अक्सर नेगेटिव होते हैं। इसके पीछे उनके अपने कारण भी होते हैं, लेकिन यदि अपने पैरों पर खड़ा होना है तो फैमिली और फ्रेंड्स वाला सर्कल पार करके आगे बढ़ना पड़ेगा।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए इससे बढ़िया क्या होगा। अपने घर बैठे-बैठे बिजनेस कर सकते हैं। लोगों से मिलना जुलना भी होता रहेगा। कमाई भी होती रहेगी। हेल्प के लिए 1-2 स्टाफ नियुक्त कर सकते हैं। केवल कंट्रोल अपने हाथ में रखिए। ग्राहकों के साथ कम्युनिकेशन आपका होना चाहिए। छोटा सा इन्वेस्टमेंट न केवल आपकी अच्छी खासी कमाई का जरिया बन जाएगा बल्कि आपको एक्टिव बनाए रखेगा।
Profitable business ideas in india
बेकरी प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ काफी अच्छी होती है, और फिर अपना तो बिजनेस मॉडल ही अलग है। लोगों को फ्रेश देना है इसलिए जब आर्डर मिलेगा तब बनाएंगे। ज्यादा स्टॉक नहीं होगा तो स्टॉक के खराब होने का खतरा भी नहीं होगा। आप प्रॉफिट मार्जिन की बात कर लेते हैं।
- केक: ₹400–₹1,000 प्रति किलो (30–40% profit)
- कुकीज़: ₹200–₹400 प्रति किलो (25–30% profit)
- ब्रेड: ₹40–₹60 प्रति पीस (20–25% profit)
- पेस्ट्री: ₹50–₹100 प्रति पीस (30–35% profit)
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.