Business ideas - इस मशीन में AI भी है, साल का 10 लाख तो आराम से कामाएगी

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

हमेशा कहा जाता है कि यदि आपका स्टार्टअप किसी की प्रॉब्लम सॉल्व कर रहा है, तो आपके सफल होने की संभावना 100% बढ़ जाती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं जो करोड़ों लोगों की उस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगा जिसने लोगों को हजारों साल से परेशान कर रखा है। इसके कारण आपकी मोटी कमाई होगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में 10 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर करते हैं। यह भारत की कुल जनसंख्या का 48% है। खेती की सबसे बड़ी समस्या है "खरपतवार"। इसको खत्म करने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जाते हैं। जब खेत में फसल खड़ी हो जाती है तब उसको खत्म करने के लिए रासायनिक खरपतवारनाशी (Herbicides) का छिड़काव करना पड़ता है। यह केमिकल खरपतवार तो खत्म कर देता है परंतु फसल पर भी इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। कई प्रकार के लैब टेस्ट में यह साबित हो चुका है कि खरपतवार को खत्म करने के लिए डाले जाने वाला केमिकल, फसल में शामिल हो जाता है और उसे किसी भी स्थिति में अलग नहीं किया जा सकता। किसानों को आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं मिला है लेकिन अब आप किसानों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। 

Weeding Robot एक ऐसी मशीन का नाम है जो खरपतवार को खत्म कर देती है लेकिन फसल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता। यह मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम से लैस है। इसमें कैमरे लगे हुए हैं। यह मशीन फसल को पहचानती है इसलिए उसे नुकसान नहीं पहुंचती। बाजार में फिलहाल तीन प्रकार की मशीन उपलब्ध है:- 
Selective/Spot Spraying: इस मशीन में AI प्रोग्राम के साथ कैमरा लगा हुआ है। यह खेत में खरपतवार को पहचानती है और केवल उसके ऊपर दवाई का छिड़काव करती है। इसके कारण खरपतवार नष्ट जाती है जबकि फसल को कोई नुकसान नहीं होता है। 

Mechanical Hoeing/Cultivation: यह मशीन बिल्कुल वही काम करती है, जो सैकड़ो साल पहले भारत के किस किया करते थे। इस मशीन का AI प्रोग्राम कैमरे के माध्यम से खरपतवार की पहचान करता है और ब्लेड/वीडर टाइन से मिट्टी खुरचकर खरपतवार को नष्ट कर देता है। किसी भी प्रकार की दवाई की जरूरत नहीं पड़ती। सैकड़ो साल पहले किसानों का परिवार भी ऐसा ही किया करता था। आज भी कुछ छोटे किसान ऐसा करते हैं। 

Laser/Electro-weeding: यह अब तक की सबसे आधुनिक AI प्रोग्राम से लैस मशीन है। या खरपतवार की पहचान करती है और लेजर लाइट के माध्यम से उसको खत्म कर देती है। इसमें भी किसी भी प्रकार की दवाई का उपयोग नहीं होता। लेजर लाइट के कारण खरपतवार के खत्म हो जाने की गारंटी होती है। 

इस बिजनेस प्रोजेक्ट में आपका सबसे पहले टास्क यह रहेगा कि आप पता करें, इनमें से कौन सी मशीन बाजार में उपलब्ध है। क्योंकि मार्केट में डिमांड ज्यादा है और मशीनों की उपलब्धता बहुत कम है। केरल में एक स्टार्टअप शुरू हुआ था लेकिन मशीनों की हाई डिमांड के चलते फिलहाल उन्होंने सप्लाई स्थगित कर दी है। शायद बड़े पैमाने पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। भारत के बाहर यूरोपीयन कंट्रीज और अमेरिका में इन मशीनों का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। 

बिजनेस आइडिया नंबर 1

भारत में मशीन की उपलब्धता कम है जबकि दूसरे देशों में मशीन आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसलिए आप किसी विदेशी कंपनी के लिए डीलरशिप का काम कर सकते हैं। यदि वह वाइट लेवल प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाए तो आप अपना ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं। इसमें आपका इन्वेस्टमेंट ज्यादा होगा लेकिन बदले में प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होगा। 

बिजनेस आइडिया नंबर 2

जिस प्रकार भारत में ट्रैक्टर से लेकर सभी प्रकार के कृषि उपकरण किराए पर दिए जाते हैं। उसी प्रकार आप भी अपनी मशीन किराए पर दे सकते हैं। दिल्ली में एक कंपनी है जो ₹300 एकड़ किराया ले रही है। आप मशीन की कीमत और अपने क्षेत्र के हिसाब से किराए का निर्धारण कर सकते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और सरकारी नौकरी के लिए SSC इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बिजनेस आइडिया एक चैलेंज भी है। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कीजिए। अपना खुद का Weeding Robot तैयार कीजिए। जब जुगाड़ू कमलेश कर सकता है तो अपन क्यों नहीं कर सकते। Weeding Robot के लिए सभी प्रकार के उपकरण चीन में उपलब्ध हैं। आपको केवल असेंबलिंग करनी है। यदि आपने प्रोटोटाइप तैयार कर लिया तो यकीन मानिए, बड़ी आसानी से फंडिंग मिल जाएगी। प्रोटोटाइप के लिए आपकी अपनी यूनिवर्सिटी, स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट से फंडिंग मिल सकती है। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के लिए आज की स्थिति में इस बिजनेस में कोई खास स्कोप नहीं है लेकिन यदि आप आने वाले साल में बिजनेस करना चाहती है तो, इस बिजनेस आइडिया को बुकमार्क कर लीजिए। अधिकतम 2 साल लगेगा और यह मशीन भारत में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी यदि इस स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं तो ऐसा छप्पर फाड़ रिटर्न मिलेगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी। आपके पास पैसा है और समय भी है। परिवार में या परिवार के बाहर, ऐसे लड़के लड़कियों की तलाश कीजिए जो इस मशीन की असेंबलिंग पर काम कर सकते हों। सरकारी अनुदान का तरीका आपको मालूम ही है। शुरुआत में आपकी जेब से एक पैसा नहीं लगेगा। मशीन बनकर तैयार हो गई तो केंद्रीय योजनाओं के तहत फंडिंग में मिलेगी, कृषि विभाग की ओर से प्रमोशन मिलेगा और लोन पर सब्सिडी भी मिलेगी। 

Profitable business ideas in india 

यह जीरो मेंटेनेंस मशीन है। बस एक बार मशीन खरीदने में लागत लगती है। इसके बाद तो जो कुछ भी मिलेगा तब प्रॉफिट ही प्रॉफिट है। दिल्ली वाली कंपनी ₹300 एकड़ में करोड़ों का टर्नओवर कर रही है। अपना टारगेट तो 50 लाख से भी कम है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!